बढ़ते प्रदूषण और पर्यावरण की रक्षा के लिए अक्सर पेड़-पौधे लगाने की बात कही जाती है. लेकिन देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाके में विकास और मकान बनाने के नाम पर हजारों पेड़ काटने की तैयारी है.
दक्षिण दिल्ली की 7 कॉलोनियों के पुनर्विकास के लिए करीब 14 हजार पेड़ काटे जाने की योजना है. सरकार ने आवासीय और शहरी विकास मंत्रालय की पुनर्विकास की योजना के तौर पर नौरोजी नगर, नेताजी नगर, सरोजिनी नगर, मोहम्मदपुर, श्रीनिवासपुरी, कस्तूरबा नगर और त्यागराज नगर में करीब 17 हजार पेड़ काटे जाने की रिपोर्टों के जवाब में एक बयान में कहा, ‘मौजूदा 21,040 पेड़ों में से 14,031 पेड़ काटे जाने हैं.’
'आप' का आरोप
केंद्र सरकार के इस कदम का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, सरकारी आवास बनाने के नाम पर दक्षिणी दिल्ली के किदवई नगर में 1123, नेताजीनगर इलाके में 2294, नैरोजीनगर में 1454, मोहम्मदपुर में 363 जबकि सरोजनी नगर में 11 हजार पेड़ काटे जाने हैं.
आप ने इस फैसले के खिलाफ दिल्ली की जनता से सहयोग मांगा है. उनसे रविवार शाम को सरोजिनी नगर पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराने की अपील की गई है.
To stop Delhi's 16500 from being cut, Gather Near Sarojini Nagar Police Station today.
4:30PMBe there ! pic.twitter.com/r9g7JORoAE
— AAP (@AamAadmiParty) June 24, 2018
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने इस कदम के लिए केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरदीप सिंह वही मंत्री हैं जिन्होंने मेट्रो किराए में बढ़ोतरी को सही ठहराया था, जिसकी वजह से मेट्रो में यात्रियों की संख्या काफी घट गई है.
शहरी मंत्रालय ने दिया जवाब
दूसरी ओर शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आप के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. पुरी ने यह भी कहा कि एक पेड़ के बदले दस पेड़ लगाए जाएंगे जिससे दिल्ली के हरित क्षेत्र में तीन गुना इजाफा होगा.
There will not be one tree less than there are today & the green cover will be threefold.
Mischief mongers are not able to identify or appreciate the facts & continue to misinform genuinely concerned citizens who should check this link for details https://t.co/8a7bcKRXwV (1/3) pic.twitter.com/F6Scw9zHDx
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) June 23, 2018
पुरी ने आप को जवाब देते हुए कहा कि पेड़ों की आज जितनी संख्या है उसमें एक पेड़ भी कम नहीं होगा और हरित क्षेत्र में तीन गुना बढ़ोतरी होगी.
कहां कितने कटेंगे पेड़
शहरी विकास मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि पुनर्विकास से हरियाली वाले इलाके में करीब तीन गुना वृद्धि होगी और जो पेड़ काटे जाएंगे उनके बदले में 1:10 की दर से पौधरोपण किया जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि 1,35,460 पेड़ लगाए जाएंगे जिससे शहर में प्रदूषण का स्तर कम करने में मदद मिलेगी.
सरोजिनी नगर में 11,913 में से 8,322 पेड़ काटे जाएंगे जबकि नौरोजी नगर में 1,513 में से 1,465 पेड़ काटे जाएंगे. बयान में कहा गया है कि नेताजी नगर में 3,906 पेड़ों में से 2,315 पेड़ काटे जाएंगे जबकि मोहम्मदपुर में 562 पेड़ काटे जाएंगे. कस्तूरबा नगर में 723, श्रीनिवासपुरी में 750 और त्यागराज नगर में 93 पेड़ काटे जाएंगे.
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.