क्या आपने कहीं देखा है कि एक 13 साल का बच्चा यूपीएससी की तैयारी करने वालों का गुरु हो और उन्हें ज्ञान देता हो..अगर नहीं देखा तो मिलिए अमर स्वास्तिक से. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इनकी उम्र 13 साल है और यह यूपीएससी की तैयारी करने वालों के गुरु हैं. इनके यूट्यूब पर 1.87 लाख सब्सक्राइबर हैं. अमर यूपीएससी की तैयारी करने वालों को इसलिए पढ़ाते हैं क्योंकि वह खुद IAS बनना चाहते हैं.
अमर स्वास्तिक आचार्य थोगिती का जन्म तेलंगाना के मनचेरियल में हुआ. जब वह 10 साल के हुए तो उन्होंने 2016 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. इस चैनल का नाम उन्होंने 'लर्न विद अमर' रखा.
अमर के पिता सरकारी टीचर हैं और वह दावा करते हैं कि उन्होंने सारा ज्ञान अपने पिता से लिया है. अमर ने बताया कि उन्हें एटलस से खेलना तबसे पसंद है जब वह पांचवी क्लास में थे.
अमर के पिता ने जब उसके शौक के बारे में जाना तो उसे भूगोल पढ़ाना शुरू किया. एक दिन अमर भूगोल पढ़ रहा था तो उसकी मां ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिस पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली. तभी से अमर ने यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में सोचा.
अमर अपने यूट्यूब चैनल पर भूगोल के अलावा पॉलिटिकल साइंस भी पढ़ाते हैं. अमर का कहना है कि वह खुद आईएएस बनकर देश से भ्रष्टाचार मिटाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: सीमांचल एक्सप्रेस हादसा: PM मोदी ने जताया दुख, बिहार सरकार का भी मुआवजे का ऐलान
ये भी पढ़ें: प्रियंका दुर्गा और पीएम मोदी महिषासुर: यह पोस्टर कांग्रेस ने नहीं लगाया तो किसने लगाया?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.