live
S M L

हिमाचल: रोहतांग के पास खाई में गिरी कार, 11 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक निजी वाहन के रानी नाला में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई

Updated On: Aug 23, 2018 01:51 PM IST

Bhasha

0
हिमाचल: रोहतांग के पास खाई में गिरी कार, 11 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक निजी वाहन के रानी नाला में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई. घटना रोहतांग के पास रानी नाला में हुई है. कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मृतकों में पांच महिलाएं, तीन बच्चे और तीन पुरुष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वह घटनास्थल पर जा रही हैं.

बताया जा रहा है कि रास्ते से गुजर रहे लोगों ने गाड़ी को खाई में गिरा देखा और पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला गया. मृतकों की पहचान कर ली गई है. मिली जानकारी के अनुसार खराब मौसम और भारी धुंध के कारण एक्सीडेंट हुआ है. पुलिस घटना की असल वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi