live
S M L

सरकार गुड़गांव में जल्द चलाएगी 100 इलेक्ट्रिक बसें

शहर में 2019 के मध्य तक 400 बसों के चलने की उम्मीद है, इनमें एसी और नॉन एसी दोनों बस शामिल होंगे

Updated On: May 06, 2018 09:26 PM IST

Bhasha

0
सरकार गुड़गांव में जल्द चलाएगी 100 इलेक्ट्रिक बसें

गुड़गांव में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने के प्रयास शुरू हो गए हैं. इसी सिलसिले में शहर की सड़कों पर जल्द ही 100 इलेक्ट्रिक एसी बसें और 100 नॉन एसी लो फ्लोर बसें चलाई जाएंगी.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि गुड़गांव में 100 अन्य बसों की शुरुआत का भी रास्ता साफ हो गया है. प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) के निदेशक मंडल की बैठक में फैसला किया गया.

उन्होंने कहा कि बोर्ड ने 100 इलेक्ट्रिक एसी बसों और 100 नॉन एसी लो फ्लोर बसों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है. इसके साथ, जीएमसीबीएल को 2019 के मध्य तक गुड़गांव में 400 बसों के चलने की उम्मीद है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi