राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी है. मंगलवार सुबह भी आसमान धुंध की चादर ओढ़ी रही. इसके कारण कई इलाकों में दूर तक देखना असंभव हो गया. इसका असर ट्रेनों पर भी पड़ा और 10 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.
भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रद्द हुई ट्रेनों के अलावा 73 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं 34 का समय बदला गया है.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से एक डिग्री ऊपर है. मंगलवार सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता (ह्यूमडिटी) का स्तर 84 प्रतिशत दर्ज किया गया.
अधिकारी ने बताया कि कल हल्की बारिश हो सकती है, जिससे कोहरा गहरा सकता है लेकिन धुंध की जहरीली चादर छंट सकती है. दिल्ली में करीब एक हफ्ते से जहरीली हवा का असर बना हुआ है जिससे अधिकारियों को निर्माण गतिविधियों और ईंट भट्ठों को प्रतिबंधित करने जैसे आपात कदम उठाने पड़े हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.