आखिरकार बॉलीवुड की मोस्ट अवेतेड फिल्म जीरो आज रिलीज हो गई है. फिल्म जीरो शाहरुख खान के जीवन की सबसे बड़ी फिल्म है. जिसमें उनका खुद का पैसा लगा है. फिल्म की यूनिक स्टोरी ही फिल्म की ताकत है. वहीं फिल्म के पहले रीव्यू भी कमाल के आए हैं. ऐसे में अब फिल्म की रिलीज के बाद पहले दिन की कमाई कमाल की होगी इसकी उम्मीद की जा रही है. वहीं फेस्टिव सीजन होने के नाते फिल्म को बहुत फायदा होगा.
Haters laughed when i said #Sanju will take a Opening of 35 cr, they laughed when i said #Padmaavat will mint 300 cr, they laughed when i said #Gold will fetch 25 cr on day 1, they are laughing again when i am saying #Zero will mint ₹ 35-40 cr on 21 dec. let see waqt batayga !
— Sumit kadel (@SumitkadeI) December 9, 2018
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर माना जा रहा है कि 'जीरो' फर्स्ट वीकेंड में 90 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. जिस तरह से शाहरुख ने फिल्म का प्रमोशन किया है उसका भी फायदा फिल्म को दिखाई देता नजर आएगा. माना जा रहा है. फिल्म रिलीज के पहले दिन ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल का अनुमान है कि फिल्म 40 करोड़ का बिजनेस करेगी. वहीं फिल्म को लेकर आ रही ताजा रिपोर्ट की मानें तो दर्शकों को फिल्म बहुत पसंद आ रही है.
[ यह भी पढ़ें : Zero Movie Review : शाहरुख खान ने जीता दिल, लेकिन फिल्म से गायब दिखा इमोशन, पढ़े ]
आपको बता दें, इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. और इस फिल्म की कहानी को हिमांशु शर्मा ने लिखा है. वहीं इस फिल्म को संगीत से सजाया है अजय अतुल ने. इस 164 मिनट की फिल्म को 200 करोड़ के बजट से बनाया गया है. 'जीरो' को पूरी दुनिया के 5965 स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.