live
S M L

कुमकुम भाग्य Written Update : तनु ने प्रज्ञा के चरित्र पर उठा दिए सवाल

तनु ने प्रज्ञा पर आरोप लगाया कि वो शादीशुदा होते हुए भी अभी को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रही है

Updated On: Oct 25, 2018 12:46 PM IST

Rajni Ashish

0
कुमकुम भाग्य Written Update : तनु ने प्रज्ञा के चरित्र पर उठा दिए सवाल

जी टीवी के सबसे पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य के मेकर्स ने शो में इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट दाल दिया है जिससे शो काफी रोचक हो गया है. शो में अभी नेहा और तरुण की शादी वाला ट्रैक चल रहा है. वहीं तनु ने तरुण और नेहा के सगाई के दौरान मौजूद सभी मेहमानों के सामने प्रज्ञा के चरित्र पर सवाल उठा दिया है. जैसा कि शो में दिखाया जा रहा है कि किंग और प्रज्ञा की शादी हो गई है लेकिन दोनों ने असल में शादी नहीं की है. अब तनु प्रज्ञा को अभी के कमरे में पकड़ लेती है जिसके बाद वो उसका अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. दरअसल तनु पहले से ही प्रज्ञा और अभी की नजदीकियों से परेशां है और वो प्रज्ञा को तीखे सवाल करती है कि वो अभी के रूम में क्या कर रही है.

तनु ने प्रज्ञा पर आरोप लगाया कि वो शादीशुदा होते हुए भी अभी को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रही है. तनु प्रज्ञा पर लांछन लगाते हुए कहती है कि वो किंग की पत्नी होते हुए भी अभी पर डोरे डाल रही है. तनु के इल्जामों को सुन प्रज्ञा चौंक जाती है.

क्या अभी या किंग कोई प्रज्ञा के सपोर्ट में आते हैं ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi