
एमटीवी पर आने वाले पॉपुलर शो 'ट्रोल पुलिस' को अब तक 'Roadies' फेम रणविजय सिंह होस्ट करते हुए नजर आ रहे थे लेकिन अब सलमान खान की ये एक्ट्रेस शो होस्ट करती नजर आएंगी.

यहां बात जरीन खान की हो रही है जिन्होंने सलमान खान की फिल्म वीर से इंडस्ट्री में कदम रखा था.

खबर है कि रणविजय सिंह रोडीज एक्सट्रीम में व्यस्त हैं और इस कारण वो इस शो का हिस्सा नहीं हो पा रहे हैं.

आपको बता दें कि शो 'ट्रोल पुलिस' ट्रॉलिंग इश्यूज पर है. शो में सेलेब्रिटीज को बुलाया जाता है और शो में उन्हें ट्रोल करने वालों से उनका आमना-सामना करवाया जाता है. ये हेटर्स और सोशल मीडिया यूजर्स की मानसिकता सुधारने और गलतफहमियां दूर करने को लेकर अच्छी पहल वाला शो है. शो में अबतक कई बड़े सेलेब्स आ चुके हैं.

शो में जरीन खान गेस्ट के रूप में भी पहले आ चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने कहा था कि ट्रॉलिंग की वजह से कई सारे लोगों की जिंदगियों पर बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा था कि ट्रोल में जो कुछ भी लोग लिखते हैं वो सिर्फ हमें ही प्रभावित नहीं करता, बल्कि हमारे दोस्तों और परिवार को भी प्रभावित करता है. शुक्र है मेरी मां सोशल मीडिया पर नहीं हैं क्योंकि इस तरह के अपमानजनक कमेंट उन्हें परेशान करते."

बता दें कि जरीन ने शो के एक एपिसोड की शूटिंग शुरू भी कर दी है. अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शो में वो सशक्त और दिलेर महिला मंदिरा बेदी से मुखातिब होंगी.

जरीन ने हेट स्टोरी-3 में बोल्ड अवतार से दर्शकों को हैरान कर दिया था.

फिर 'अक्सर 2' में भी जरीन ने एक बार फिर अपना हॉट अवतार दिखाया था