live
S M L

OMG : क्या पापा बनने वाले हैं युवराज सिंह ? पढ़ें

युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी 30 नवंबर 2016 को हुई थी. जिसके बाद अब ये जोड़ी माता -पिता बन सकती है

Updated On: Dec 14, 2018 01:42 PM IST

Ankur Tripathi

0
OMG : क्या पापा बनने वाले हैं युवराज सिंह ? पढ़ें

क्रिकेट दुनिया के सम्राट कहे जाने वाले खिलाडी युवराज सिंह हाल ही में ईशा अंबानी की शादी में पहुंचे थे जहां उनके साथ उनकी पत्नी हेजल कीच भी साथ थी. जिसके बाद से इस जोड़ी के पैरेंट्स बनने की खबर चर्चा में है. शादी में हेजल के लुक के वजह से ये चर्चा शुरू हुई है.

1_555_121418115939

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक हेजल और युवराज जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. दरअसल, आनंद और ईशा की शादी में हेजल कीच ज्यादा कमफर्टेबल नहीं थीं. जहां वो इस शादी में कई बार अपने पेट पर हाथ रखते दिखाई दी इसके साथ ही उनके साथ युवराज सिंह भी उनका बहुत ध्यान रख रहे थे.

vyg_1437_555_121418115939

[ यह भी पढ़ें : Kedarnath Reaction : सारा अली खान ने बताया 'केदारनाथ; देखने के बाद कैसा था पिता सैफ का रिएक्शन, पढ़ें ]

बता दें युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी 30 नवंबर 2016 को हुई थी. जिसके बाद अब ये जोड़ी माता -पिता बन सकती है. हेजल आखरी बार करीना कपूर के साथ फिल्म 'बॉडीगार्ड' में नजर आईं थी. शादी के बाद हेजल ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi