live
S M L

OMG : 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक-नक्ष में हुई भयंकर लड़ाई, देखिए Video

कार्तिक और नक्ष का किरदार निभाने वाले एक्टर्स मोहसिन खान और ऋषि देव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये दोनों वाशरूम में बुरी तरह से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं

Updated On: Aug 02, 2018 12:05 PM IST

Rajni Ashish

0
OMG : 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक-नक्ष में हुई भयंकर लड़ाई, देखिए Video

स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर और लम्बे समय से चले आ रहे शो ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है. दरअसल, शो के मुख्य कलाकार कार्तिक और नक्ष का किरदार निभाने वाले एक्टर्स मोहसिन खान और ऋषि देव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये दोनों वाशरूम में बुरी तरह से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

A post shared by Rishi Dev (@officialrishidev) on

ये वीडियो खुद नक्ष यानि ऋषि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इन दोनों के फैंस इस वीडियो को देखकर हैरान हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सभी ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर मोहसिन और ऋषि इस तरह से क्यों लड़ रहे हैं?

तो आपको बता दें कि ये दोनों असल में नहीं लड़ रहे हैं बल्कि ये लड़ाई शो में आने वाले ट्विस्ट का एक सीन है. बताया जा रहा है कि 'ये रिश्ता..' में मानसी और अनमोल की सगाई में खूब हंगमा होने वाला है.इस लड़ाई की असली जड़ कार्तिक-नायारा के बीच आने वाली लड़की आशी है. इसी के बाद से नक्ष भड़क जाते हैं.

वैसे शो के सीन के लिए मोहसिन और ऋषि भले ही लड़ रहे हों लेकिन रियल लाइफ में ये दोनों अच्छे दोस्त हैं और एक साथ खूब पार्टी करते हैं.

A post shared by Rishi Dev (@officialrishidev) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi