live
S M L

Yeh Hai Mohabbatein की दिव्यांका त्रिपाठी अब इस शो को करेंगी होस्ट, ए आर रहमान बनेंगे जज

Updated On: Jan 14, 2019 11:42 PM IST

Rajni Ashish

0
Yeh Hai Mohabbatein की दिव्यांका त्रिपाठी अब इस शो को करेंगी होस्ट, ए आर रहमान बनेंगे जज

ऑस्कर अवॉर्ड विनर पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान पहली टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. पहली बार ए आर रहमान किसी सिंगिंग रियलिटी शो में सुपर जज की भूमिका में दिखाई देंगे. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सिंगिंग रीयल्टी शो ‘द वॉइस’ का अगला सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है.

इस शो में अदनान सामी, अरमान मलिक, हर्षदीप कौर और कनिका कपूर जैसे पॉपुलर सिंगर्स प्रतिभागियों के मेंटर की भूमिका में होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में इसके लिए एक सेट भी तैयार किया गया है. इस महीने के अंत तक शो की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. यह शो फरवरी में ऑन एयर होगा. शो का पहला सीजन ऐंड टीवी पर प्रसारित हुआ था. बाद में इसे दूसरे सीजन में स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जाने लगा. शो का तीसरा सीजन जल्द ही ऑन एयर होगा.शो से छोटे पर्दे की ऐक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया टीवी शो होस्ट के तौर पर अपनी पारी शुरू करने जा रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ‘द वॉइस’ से सभी पॉपुलर मेंटर सिर्फ कंटेस्टेंट्स के टैलेंट को निखारने का काम करेंगे. शो में किस कंटेस्टेंट को चुनना है इसका अंतिम फैसला सुपरजज रहमान का ही होगा. मेंटर्स शो के दौरान कुछ स्पेशल परफॉर्मेंसेस भी देते नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi