live
S M L

Rumor Alert: क्या चेंज हो जाएगा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का कांसेप्ट, शो के प्रोड्यूसर ने दिया ऐसा बयान

स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कांसेप्ट में बदलाव होने की खबरें मीडिया में काफी समय से चल रही है.

Updated On: Jun 17, 2018 12:20 PM IST

Rajni Ashish

0
Rumor Alert: क्या चेंज हो जाएगा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का कांसेप्ट, शो के प्रोड्यूसर ने दिया ऐसा बयान

स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कांसेप्ट में बदलाव होने की खबरें मीडिया में काफी समय से चल रही है. नौ साल से चल रहे यह शो आज भी टीआरपी चार्ट में बना रहता है. 'अक्षरा' और 'नैतिक' की प्यारी केमिट्री से लेकर 'नायरा' और 'कार्तिक' के रोमांस तक, दर्शकों के बीच इस शो के लिए प्यार अभी भी बना हुआ है.

A post shared by Angel___(@kairaz_angel) on

हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स शो के कांसेप्ट को चेंज कर इसे वेब प्लेटफार्म पर एक नई वेब सीरीज के रूप में लाने का सोच रहे हैं. ये खबर शो के फैंस के लिए हैरान करने वाली है.

हालांकि, निर्माता राजन शाही ने ऐसी किसी खबर से इंकार कर दिया है. उन्होंने इंडिया फोरम से बात-चीत के दौरान कहा, "ये रिश्ता का कोई वर्जन वेब प्लेटफॉर्म पर नहीं आ रहा है... और ना ही इसका कोई प्लान बनाया जा रहा है." राजन के इस बयान के बाद सीरियल में बदलाव होने की सभी चर्चाओं पर रोक लग जाती है.

बहरहाल, यह काफी रोचक होगा जब ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी बदलाव लाया जाए और उसे एक फ्रेश नाम के साथ दर्शकों के सामने पेश किया जाए. लेकिन, दर्शको को अभी ऐसे किसी भी चेंज के लिए वेट करना पड़ेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi