बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार और बेहद ही खूबसूरत श्रीदेवी के निधन से बॉलीवुड से लेकर आम जनता के बीच शोक की लहर फैल गई है. हर खास-ओ-आम श्रीदेवी के इस तरह चले जाने से सदमे में है. हर कोई इस शानदार सितारे के चले जाने के गम में डूबा है और किसी ना किसी तरह से अपने दुख को व्यक्त कर रहा है. पॉपुलर टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' की लीड एक्ट्रेस और पॉपुलर टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी भी श्रीदेवी की आकस्मिक मृत्यु से बेहद दुखी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी के कुछ पुराने वीडियोज को शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
दिव्यांका ने दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि
दिव्यांका ने इंस्टा पर श्रीदेवी के 3 वीडियो शेयर किए हैं. ये वीडियो क्लिप टीवी रियलिटी शो नच बलिए-8 के सेट से हैं. जहां श्रीदेवी एक एपिसोड में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंची थीं. इस सीजन में दिव्यांका ने अपने पति विवेक दहिया के साथ पार्टिसिपेट किया था और शो की विनर बनी थीं. सेट पर जब श्रीदेवी आईं तो सेट उनके करिश्माई व्यक्तित्व से चकाचौंध हो गया था.यही नहीं दिव्यांका के आग्रह करने पर श्रीदेवी ने उनके साथ डांस भी किया था. श्रीदेवी के डांस को देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया था.
इंस्टा पर वीडियो शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा, इस दिन को कभी नहीं भुला सकतीं. आपने जो मैजिकल मूमेंट्स हम सभी को दिए हैं, उनके जरिए आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगी.
ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर शुक्रवार 27 अप्रैल 2018 को सुबह 10 बजे जारी हो सकता है
बीआरडी कॉलेज में हुए बच्चों की मौत के मामले में डॉ कफील खान 2 सितंबर 2017 से ही गोरखपुर के एक जेल में बंद हैं
येदियुरप्पा के सामने कांग्रेस ने एक निगम सदस्य जीबी मालतेश को उतारा है, जिन्हें लोग गोनी मालतेश भी बुलाते हैं
पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी नक्सली पिछले लगभग आठ साल से नक्सली संगठन में सक्रिय थे
VITEEE प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में इस साल 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी