आमिर खान की कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह लड़खड़ा रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए महज दो हफ्ते ही हुए हैं लेकिन फिल्म की हालत काफी बुरी है. जबकि इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये उम्मीदों पर खरी उतर नहीं पाई.
2 हफ्ते में धराशायी हुई ‘TOH’
यशराज बैनर की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की हालत बिल्कुल ठीक नहीं है. आमिर खान के फैंस को भी उनकी इश फिल्म से करारा झटका लगा है. फिल्म के कारोबार पर इसका असर साफ तौर से देखा जा सकता है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े साझा किए हैं. फिल्म की 11वें दिन की कमाई देखकर ऐसा लगता है जैसे आने वाले दिनों में इस फिल्म की कमाई पर खासा असर पड़ सकता है. अब तक इस फिल्म ने 140.35 करोड़ रुपए की कमाई की है.
#ThugsOfHindostan biz at a glance... Week 1: ₹ 134.95 cr Weekend 2: ₹ 5.40 cr Total: ₹ 140.35 cr Hindi version. India biz.#TOH had collected ₹ 119 cr in its 4-day extended opening weekend [Hindi]. The numbers in Weekend 2, simply put, are disastrous.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 19, 2018
300 करोड़ में बनी है ये फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आमिर खान की ये फिल्म 300 करोड़ के मेगा बजट में बनकर तैयार हुई है. लेकिन अब ये फिल्म अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती दिखाई दे रही है. दूसरे हफ्ते के आंकड़े देखने के बाद इस फिल्म को करीब 1800 स्क्रीन्स से हटा लिया गया है. ये आमिर खान के करियर की एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई है.
After a dismal *extended* Week 1, #ThugsOfHindostan went further downhill in Weekend 2... Sure, the decline was imminent, but, in this case, it’s a CRASH... Reduced to 1800 screens in Week 2 [5000 screens in Week 1], #TOH will struggle to stay afloat on weekdays...
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 19, 2018
#ThugsOfHindostan [Week 2] HINDI: Fri 1.30 cr, Sat 1.70 cr, Sun 2.40 cr. Total: ₹ 140.35 cr. TAMIL + TELUGU: Fri 4 lakhs, Sat 5 lakhs, Sun 6 lakhs. Total: ₹ 5.60 cr.#Hindi + #Tamil + #Telugu total: ₹ 145.95 cr. India biz. #TOH
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 19, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.