यामी गौतम फिल्म 'काबिल' में प्यारी सी लड़की, जो विज़ुअली इम्पेयर्ड है, के कैरेक्टर में नजर आने वाली हैं. वहीं, अपनी अगली फिल्म 'सरकार 3' में वो रफ-टफ भूमिका में दिखेंगी.
यामी से पूछें तो वो कहती हैं कि 'मैं सरकार 3 में अमिताभ बच्चन यानि सरकार से बहुत नफरत करती हूं. वो इसीलिए क्योंकि सरकार की वजह से अनु करकरे यानि मेरे पिता की मौत हो जाती है. इसलिए मैं अमिताभ बच्चन से बदला लेना चाहती हूं. मैंने हमेशा प्यारी सी लड़की की भूमिका निभाई है तो मुझे तो बिल्कुल नहीं लगा कि ये मेरे लिए बना हुआ कोई कैरेक्टर है. लेकिन रामू की वजह से मुझे भी अपने आप पर यकीं करना पड़ा'.
फिल्म काबिल में पहले कई बड़ी हीरोइनों को अप्रोच किया गया था लेकिन राकेश रोशन की पहली और असली पसंद हमेशा से यामी थीं. राकेश उन्हें 'विकी डोनर' और 'सनम रे' में देख कर पसंद कर चुके थे.
'मैं बनी थी इस रोल के लिए'
राकेश रोशन से मिलने जब यामी उनके ऑफिस में आ कर बैठी भी थीं तो उन्होंने समझ लिया कि मिल गई सुप्रिया. इस पर यामी कहती हैं कि, 'शायद मैं बनी थी इस रोल के लिए. मेरे पास कोई कारण नहीं था कि मैं फिल्म को ना कर सकूं. इसमें राकेश जी हैं. वो तो कितने बड़े निर्देशक हैं'.
यामी कहती हैं 'राकेश जी कितने विनम्र और सीधे-साधे इंसान हैं. उनके बैनर में काम करने को मिलना बड़ी बात है. फिर ऋतिक हैं और निर्देशक संजय हैं. आप अपनी हर फिल्म में पूरी मेहनत करते हैं लेकिन आप हर फिल्म में वो जादू नहीं कर पाते हैं. मुझे उस समय लगा कि ये ही वो एक फिल्म होगी जिसे मुझे करना ही होगा. एक बेहतरीन किरदार निभाने के लिए मुझे ये फिल्म मिली है'.
25 जनवरी को रिलीज होने वाली 'काबिल' में यामी ऋतिक के साथ एक गाने में टैंगो करती नजर आएंगी. ऋतिक को मैच करने के लिए उन्होंने डांस सीखा.
यामी कहती हैं, 'अगर मैं एक एक्ट्रेस नहीं होती तो एक डांसर होती. मैं कॉलेज के जमाने में भी डांस सीखती थी. वो भी भरतनाट्यम. ये तब की बात है जब मैं पंजाब यूनिवर्सिटी में थी, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाई. जब मुंबई में आई तो अलग-अलग डांस फॉर्म सीखे. फिर 'काबिल' की वजह से कॉटेंम्पररी सीखने को मिला और साथ में टैंगो सीखा.
ऋतिक के साथ डांस को चैलेंज की तरह लिया
यामी कहती है कि 'अब मैं हाउस भी सीखना चाहती हूं. वैसे भी मैं उन लोगों में से हूं जो घर के दरवाजे बंद कर लेंगे, अपने रूम में जाएंगे और फिर जी भरकर एक दो तीन गाने पर डांस करेंगे. मुझे डिंपल पर भरोसा था. वो फिल्म 'जुनूनियत' में क्लब सांग 'नचांगा सारी रात' को कोरियोग्राफ कर चुकी थी. तो मैं उससे कहती थी कि मुझे अच्छे से डांस कराओ'.
ऋतिक के साथ डांस करने में कितनी नर्वस हुईं पूछने पर यामी कहती हैं कि 'आप तो कभी बहुत कड़ी मेहनत इसलिए करती हैं कि आपको वो सीखना है या फिर आपके सामने एक ऐसा शख्स खड़ा हो जो आपको प्रेरणा देता हो. तो आप अपना 100 परसेंट से भी ज्यादा देने को तैयार रहते हैं. ताकि आप उनके साथ खड़े हो कर डांस तो कर सकें. मैं उस डांस के लिए पहले गाने के कोरियोग्राफर अहमद ख़ान के डांस रिहर्सल करती थी. फिर घर जाकर अपनी पर्सनल डांस टीचर डिंपल गांगुली के साथ भी प्रैक्टिस करती थी. डबल शिफ्ट किया है. आशा है कि मेरी मेहनत काम करेगी.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.