जैसे-जैसे बिग बॉस 11 के फिनाले की घड़ी नजदीक आ रही है, हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है कि इस बार कौन बनेगा बिग बॉस का विजेता? क्या विनर का ताज शिल्पा शिंदे के सिर सजेगा या फिर हिना खान बनेंगी व्यूअर्स की पहली पसंद या विकास गुप्ता सबको छकाते हुए अपनी झोली भर लेंगे या फिर पुनीश शर्मा बन जाएंगे बीबी 11 के विनर?
सट्टा बाजार में थमी सांसें
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में बिग बॉस 11 के विनर पर करोड़ों के वारे न्यारे हो रहे हैं. वैसे तो सट्टा बाजार आईपीएल से लेकर चुनावों तक हर बार बोली के लिए बदनाम रहता है लेकिन बिग बॉस की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इस बार बुकीज ने यहां पर भी जमकर दांव लगाया है. एक अनुमान के मुताबिक यहां 250 से लेकर 1000 करोड़ रुपए तक की सट्टेबाजी की जा रही है. ये सिर्फ दिल्ली का आंकड़ा है इसमें अगर दूसरे बड़े शहरों के आंकड़े भी शामिल कर लिए जाएं तो फिर ये दस हजार करोड़ से भी ज्यादा बड़ा नंबर हो सकता है.
कुछ ऐसी लग रही है बोली
खबर के मुताबिक शिल्पा शिंदे का सट्टेबाजार में भाव 1.25 रुपए है. अगर आप एक रुपया शिल्पा के नाम पर लगाते हैं और वो जीत जाती हैं तो आपको एक रुपए के बदले 1.25 रुपए का प्रॉफिट होगा. हिना खान पर डेढ़ रुपए तो विकास गुप्ता का भाव दो रुपए है. पुनीश शर्मा पर लगाई गई बेट आपको तीन रुपए यानी तीन गुना फायदा करा सकती है.
जितना चांस उतना कम भाव
सट्टा बाजार में जिसका जितना ज्यादा जीतने का चांस होता है उसे उतना ही कम भाव मिलता है. अगर शिल्पा शिंदे पर 1.25 रुपए का भाव है तो मान लीजिए कि सट्टा बाजार के बुकीज के लगने लगा है, इस बार का विनर शिल्पा शिंदे हो सकती हैं.
बिग बॉस नहीं देखा फिर भी लगाया पैसा
ऐसे ढेरों लोग हैं जिन्होंने बिग बॉस 11 का एक भी एपिसोड पूरा नहीं देखा फिर भी वो सट्टा बाजार में पैसा लगा रहे हैं. इन लोगों के ये मानना है कि बिग बॉस के विनर के साथ शायद उन्हें भी कुछ पैसा कमाने का मौका मिल जाए.
प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को सुबह नौ बजे कर्नाटक बीजेपी के सभी जन प्रतिनिधियों, विधानसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए संवाद करेंगे
उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है
उनके खिलाफ मैदान में बीजेपी की तरफ वर्तमान विधायक बीएन विजयकुमार हैं
कर्ज वसूली के लिए बैंक डिटेक्टिव एजेंसी भी हायर कर रहा है और गांधीगीरी पर भी चल रहा है
सीबीआई ने शिमला के कोटखाई इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के नौ महीने पुराने मामले को सुलझाते हुए हिमाचल प्रदेश के 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है