बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई छोटी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री राधिका आप्टे इन दिनों अपने सोशल मीडिया ट्रोलस को लेकर चर्चा में हैं. साथ ही उनकी हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स सीरिज 'गुल' भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. हाल ही में राधिका अनाइता श्रॉफ अदजानिया के चैट शो पर पहुंची. इस दौरान राधिका ने यहां बड़े खुलासे किए हैं.
राधिका ने यहां बताया कि अक्षय कुमार ने उन्हें एक बार यह कहते हुए छेड़ दिया था कि उनका चेहरा नेशनल अवार्ड के लिए बना है. यह उस वक्त की बात है जब राधिका और अक्षय की जोड़ी पैडमैन की शूटिंग कर रहे थे. इस पर राधिका ने जवाब देते हुए कहा कि 'जी हां तभी आप और सोनम कपूर को यह अवार्ड मिल चुका है' भले ही राधिका को यह अवार्ड अभी तक नहीं मिला हो लेकिन उनकी अदाकारी को देख कर लगता है. उन्हें बहुत जल्द इससे सम्मानित किया जा सकता है.
[ यह भी पढ़ें : RIP: घर पहुंचा कल्पना लाजमी का पार्थिव शरीर, चार बजे होगा अंतिम संस्कार ]
राधिका की आने वाली फिल्मों की बात करें रो राधिका बहुत जल्द आयुष्मान खुराना के साथ उनकी फिल्म 'अंधाधुन' में दिखाई देंगी.'इस फिल्म में इस जोड़ी के साथ तब्बू भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी.
गाज़ी राशिद को राशिद अफगानी के नाम से भी जाना जाता है. वह जैश का टॉप कमांडर है जिसे IED एक्सपर्ट भी माना जाता है
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सीटों के बंटवारे पर सहमति बन सकती है
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
पाकिस्तान के अखबारों का कहना है कि जब भारत पाकिस्तान को सीधे पर हमले की धमकी दे रहा है तो इसे बिल्कुल नजर अंदाज नहीं किया जाए, क्योंकि 'उन्मादी' भारतीय नेतृत्व ऐसी कोई भी कोशिश कर सकता है जिससे वह जनता की हमदर्दी हासिल कर सके