live
S M L

‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी और चौथी फिल्म जल्द आएगी, निर्माताओं ने किया ऐलान

इस फिल्म का डायरेक्शन अहमद खान करेंगे

Updated On: Feb 12, 2019 08:39 AM IST

Arbind Verma

0
‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी और चौथी फिल्म जल्द आएगी, निर्माताओं ने किया ऐलान

जॉन अब्राहम के तो हौसले इन दिनों काफी बुलंद चल रहे हैं. वो इन दिनों कई बेहतरीन फिल्में कर रहे हैं, जिनमें उनका किरदार भी काफी दमदार है. कुछ साल पहले आई उनकी फिल्म ‘वेलकम बैक’ में भी वो दमदार किरदार में नजर आए थे. लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक खास खबर सामने आ रही है.

वेलकम फ्रेंचाइजी के तीसरे और चौथे भाग का हुआ ऐलान

‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी के तीसरे और चौथे भाग का ऐलान कर दिया गया है. फिल्म निर्माताओं के मुताबिक, इसके अगले दो भाग साल 2020 और 2021 में लगातार रिलीज किए जाएंगे. इन फिल्मों की शूटिंग साल के आखिर से शुरू हो जाएगी. पीटीआई से बात करते हुए निर्माताओं ने बताया है कि, ‘हम लोग वेलकम 3 और वेलकम 4 लगातार बनाने की सोच रहे हैं. हम जल्द ही इनकी शूटिंग भी शुरू कर देंगे. फिल्म के कलाकार वही रहेंगे, जो इसमें दिखते हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अहमद खान करेंगे.’

2019 के आखिर से शुरू होगी शूटिंग

दोनों भागों की शूटिंग पर बात करते हुए फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि, ‘वेलकम 3 की शूटिंग साल 2019 के आखिर तक शुरू कर दी जाएगी और इसे साल 2020 में रिलीज कर दिया जाएगा. वेलकम 3 की रिलीज के 3-4 महीने बाद ही वेलकम 4 की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi