नोटबंदी में भी दिखा ‘फोर्स 2’ का दम
नोटबंदी की वजह से बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटे की आशंका के बीच जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म ‘फोर्स 2’ ने ओपनिंग वीकेंड में अच्छी कमाई की है. फिल्म 18 नवंबर को रिलीज हुई और पहले दिन लगभग 6 करोड़ की कमाई की. वीकेंड पर टिकट की बिक्री बढ़ी और अब तक फिल्म ने लगभग 21 करोड़ की कमाई कर ली है.
ऐसा लग रहा था कि ‘फोर्स 2’ को फरहान अख्तर की ‘रॉक ऑन 2’ से टक्कर मिल सकती है लेकिन ‘रॉक ऑन 2’ को उसकी लचर स्क्रिप्ट ही ले डूबी. 45 करोड़ की बजट की ‘फोर्स 2’ ने भले ही अभी तक भरपाई न की हो लेकिन नोटबंदी के साये में भी अभी तक फिल्म अच्छा कर गई है.
नोटबंदी की तारीफ करना इस एक्टर को पड़ा महंगा
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल इन दिनों सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के तीर झेल रहे हैं. वजह ये है कि नोटबंदी पर पीएम मोदी की तारीफ में उन्होंने एक ब्लॉग लिख मारा था.
अपने ब्लॉग में एक्टर ने लिखा है कि लोग जब शराब की दुकानों के आगे और सिनेमाहॉलों के सामने लाइन में खड़े हो सकते हैं तो एटीएम और बैंकों की लाइनों में खड़े होने में कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए.
साथ ही उन्होंने नोटबंदी को एक समझदारी भरा कदम बताया है.
लोगों को लगता है कि उनका रवैया गैर-जिम्मेदाराना था क्योंकि इस करेंसी क्राइसिस की वजह से अब तक 70 लोगों के मरने की खबरें आ चुकी हैं.
‘नीरजा’ के लिए सोनम को फिर मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ इस साल आई बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है.
फिल्म में सोनम ने पैन एएम फ्लाइट 73 की अटेंडेंट नीरजा भनोट का किरदार निभाया था, जिन्होनें प्लेन के हाइजैक हो जाने पर अपनी जान देकर सभी यात्रियों की जान बचाई थी.
इस फिल्म के लिए सोनम को मेलबर्न में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस ऑनर अवॉर्ड से नवाजा गया था.
अब सोनम ने फिर से इस फिल्म के लिए ‘एशिया विजन मूवी अवॉर्ड्स’ में टॉप प्राइज बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड की बाजी मार ली है.
साथ ही सोनम ने हाल ही में नीरजा भनोट की ओर से मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड स्वीकार किया था.
‘बिग बॉस 10’ से पहले सेलेब्रिटी करण मेहरा की विदाई
बिग बॉस में इस बार ‘वीकेंड का वार’ एपीसोड में करण मेहरा शो से बाहर हो गए. करण शो से बाहर होने वाले पहले सेलेब्रिटी है.
इसके पहले घर के चार सदस्यों प्रियंका जग्गा, आकांक्षा शर्मा, नवीन प्रकाश और लोकेश कुमारी का एलीमिनेशन हो चुका है. ये सभी इंडियावाले टीम से थे.
करण घर के सबसे शांत और पॉजिटिव सदस्य थे. लोगों ने उन्हें शो में पसंद किया लेकिन शायद करण टीआरपी के नजरिए से बोरिंग थे इसलिए उन्हें बाहर होना पड़ा.
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.