live
S M L

एंटरटेनमेंट वीकली रिपोर्ट और बी टाउन की अपडेट

नोटबंदी के माहौल में कैसी है बॉलीवुड की वीकली रिपोर्ट

Updated On: Aug 08, 2017 05:30 PM IST

FP Staff

0
एंटरटेनमेंट वीकली रिपोर्ट और बी टाउन की अपडेट

नोटबंदी में भी दिखा फोर्स 2 का दम

नोटबंदी की वजह से बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटे की आशंका के बीच जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म ‘फोर्स 2’ ने ओपनिंग वीकेंड में अच्छी कमाई की है. फिल्म 18 नवंबर को रिलीज हुई और पहले दिन लगभग 6 करोड़ की कमाई की. वीकेंड पर टिकट की बिक्री बढ़ी और अब तक फिल्म ने लगभग 21 करोड़ की कमाई कर ली है.

ऐसा लग रहा था कि ‘फोर्स 2’ को फरहान अख्तर की ‘रॉक ऑन 2’ से टक्कर मिल सकती है लेकिन ‘रॉक ऑन 2’ को उसकी लचर स्क्रिप्ट ही ले डूबी. 45 करोड़ की बजट की ‘फोर्स 2’ ने भले ही अभी तक भरपाई न की हो लेकिन नोटबंदी के साये में भी अभी तक फिल्म अच्छा कर गई है.

mohanlal1

नोटबंदी की तारीफ करना इस एक्टर को पड़ा महंगा

मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल इन दिनों सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के तीर झेल रहे हैं. वजह ये है कि नोटबंदी पर पीएम मोदी की  तारीफ में उन्होंने एक ब्लॉग लिख मारा था.

अपने ब्लॉग में एक्टर ने लिखा है कि लोग जब शराब की दुकानों के आगे और सिनेमाहॉलों के सामने लाइन में खड़े हो सकते हैं तो एटीएम और बैंकों की लाइनों में खड़े होने में कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए.

साथ ही उन्होंने नोटबंदी को एक समझदारी भरा कदम बताया है.

लोगों को लगता है कि उनका रवैया गैर-जिम्मेदाराना था क्योंकि इस करेंसी क्राइसिस की वजह से अब तक 70 लोगों के मरने की खबरें आ चुकी हैं.

sonam1_1

नीरजा के लिए सोनम को फिर मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ इस साल आई बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है.

फिल्म में सोनम ने पैन एएम फ्लाइट 73 की अटेंडेंट नीरजा भनोट का किरदार निभाया था, जिन्होनें प्लेन के हाइजैक हो जाने पर अपनी जान देकर सभी यात्रियों की जान बचाई थी.

इस फिल्म के लिए सोनम को मेलबर्न में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस ऑनर अवॉर्ड से नवाजा गया था.

अब सोनम ने फिर से इस फिल्म के लिए ‘एशिया विजन मूवी अवॉर्ड्स’ में टॉप प्राइज बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड की बाजी मार ली है.

साथ ही सोनम ने हाल ही में नीरजा भनोट की ओर से मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड स्वीकार किया था.

karan

बिग बॉस 10 से पहले सेलेब्रिटी करण मेहरा की विदाई

बिग बॉस में इस बार ‘वीकेंड का वार’ एपीसोड में करण मेहरा शो से बाहर हो गए. करण शो से बाहर होने वाले पहले सेलेब्रिटी है.

इसके पहले घर के चार सदस्यों प्रियंका जग्गा, आकांक्षा शर्मा, नवीन प्रकाश और लोकेश कुमारी का एलीमिनेशन हो चुका है. ये सभी इंडियावाले टीम से थे.

करण घर के सबसे शांत और पॉजिटिव सदस्य थे. लोगों ने उन्हें शो में पसंद किया लेकिन शायद करण टीआरपी के नजरिए से बोरिंग थे इसलिए उन्हें बाहर होना पड़ा.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi