live
S M L

Trailer: एंटरटेनिंग है ‘बादशाहो’ का ये जबरदस्त ट्रेलर

अजय देवगन और इमरान हाशमी निकल पड़े है एक खतरनाक मिशन पर

Updated On: Aug 08, 2017 12:12 AM IST

Akash Jaiswal

0
Trailer: एंटरटेनिंग है ‘बादशाहो’ का ये जबरदस्त ट्रेलर

मिलन लुथरिया की फिल्म ‘बादशाहो’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इससे पहले इस फिल्म से मेकर्स ने सभी किरदारों का लुक पोस्टर साझा किया था. आखिरकार अब इस फिल्म का शानदार ट्रेलर लांच किया गया है.

Badass, Big Screen Entertainer, #BaadshahoTrailer, Out Now. (Link in bio)

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

‘बादशाहो’ फिल्म के ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म को शेयर किया गया है.

इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इलियाना डीक्रूज और विद्युत् जामवाल ने काम किया है. फिल्म का ट्रेलर एक्शन और स्टंट्स से भरा हुआ है.

इस फिल्म में अजय और इमरान आर्मी ऑफिसर्स से सोना लूटने के मिशन पर हैं. इस फिल्म में अजय का किरदार उनकी फिल्म ‘कच्चे धागे’ और ‘कयामत: द सिटी अंडर थ्रेट’ से इनके रोल्स की याद दिलाती हैं.

इस ट्रेलर के कुछ सीन्स जैसे, ट्रेलर के अंत में इमरान हाश्मी की ऐन मौके पर एंट्री होना, ये सब देखकर तो लगता है की ये फाइट सीन्स से भरी एक टिपिकल बॉलीवुड फिल्म है. पर इस फिल्म को देखने के बाद ही इसकी सही पहचान की जा सकती है.

फिल्म के म्यूजिक एल्बम के लिए नुसरत फतेह अली खान द्वारा गायी हुई कव्वाली ‘मेरे रश्के कमर’ को भी रीक्रिएट किया था जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है.

‘बादशाहो’ 1 सितम्बर 2017 को रिलीज हो रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi