तनुश्री दत्ता ने जब से नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है तब से लेकर अब तक कई सारी बातों का खुलासा हो चुका है और अभी और कई नई चीजें इसमें जुड़ती चली जा रही हैं. नाना पाटेकर के अलावा तनुश्री ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर भी बदसलूकी करने और शूटिंग के दौरान उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद अब विवेक ने तनुश्री पर मानहानि का दावा किया है.
विवेक ने तनुश्री पर किया मानहानि का दावा
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर में रोज कोई न कोई बात सामने आ ही रही है. तनुश्री ने नाना के अलावा विवेक अग्निहोत्री पर भी कई आरोप लगाए थे जिसके बाद विवेक ने तनुश्री पर मानहानि का दावा किया है. विवेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वकील की तरफ से जारी की गई एक प्रेस रिलीज को शेयर किया है, जिसमें तनुश्री के आरोपों को झूठा बताया गया है. प्रेस रिलीज में ये भी कहा गया है कि तनुश्री ने ऐसा फिल्ममेकर की इमेज को खराब करने के उद्देश्य और पब्लिसिटी हासिल करने के लिए किया है.
The Press Release. pic.twitter.com/CGazoCck7v
— Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) October 4, 2018
जानबूझ कर लगाए गए हैं आरोप
विवेक की इस प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है कि, ‘तनुश्री दत्ता ने मेरे मुवक्किल विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ जो दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का आरोप लगाया है, वो पूरी तरह से झूठे, महत्वहीन और अफसोसजनक हैं. ये सारे आरोप जानबूझ कर लगाए गए हैं और पब्लिसिटी हासिल करने और दुर्भावनापूर्ण मंशा के साथ मेरे मुवक्किल के खिलाफ निजी दुश्मनी निकालने के इरादे से लगाए गए हैं. मेरे मुवक्किल के निर्देश पर ही हमने उनके खिलाफ मानहानि की कार्रवाई शुरू करने के लिए एक कानूनी नोटिस भेजा है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.