विराट कोहली अक्सर चर्चा में ही रहते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज हो रही है, जिसकी तैयारी में विराट जोरों-शोरों से लगे हुए हैं. तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया मेलबर्न भी पहुंच चुकी है. टेस्ट मैच की तैयारियों के बीच विराट अपनी पत्नी की रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ को शुक्रवार को देखने गए थे. फिल्म के बारे में विराट ने कुछ ऐशा कहा कि वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.
विराट को ‘जीरो’ आई बेहद पसंद
हाल ही में विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म ‘जीरो’ देखने पहुंची थीं. भले ही समीक्षकों से इस फिल्म को अच्छे रिव्यू न मिले हों लेकिन विराट को अपनी पत्नी अनुष्का की फिल्म बेहद पसंद आई है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैंने फिल्म जीरो देखी और मेरा बहुत मनोरंजन हुआ. फिल्म देखने केबाद बहुत मजा आया. सबका अभिनय फिल्म में अच्छा था. मुझे अनुष्का शर्मा का काम भी बहुत अच्छा लगा. अनुष्का का किरदार देखने के बाद मुझे लगा कि उनका रोल काफी चैलेंजिंग था. इसके लिए उन्होंने शानदार एक्टिंग की है.’
Saw @Zero21Dec and loved the entertainment it brought. I enjoyed myself. Everyone played their parts well. Loved @AnushkaSharma performance because I felt it was a very challenging role and she was outstanding.
— Virat Kohli (@imVkohli) December 23, 2018
ट्वीट के बाद ट्रोल हो गए विराट
अब आप इसे पत्नी प्रेम कह सकते हैं क्योंकि पत्नी से बगावत करना अच्छा नही होता. विराट तो इस फिल्म को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए लेकिन उनके फैंस को ये बात कुछ हजम नहीं हुई और उन्होंने विराट को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने तो विराट के इस ट्वीट को ही झूठा करार दे दिया.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) December 23, 2018
Chalo kisi ko to acha laga
— Vimal Kirti (@VimalPC) December 23, 2018
Sir, please money waste mot korwau.
Bhavi ka acting awesome tha.But movie 3rd class
— Ab devilliers (@anukuldas1800) December 23, 2018
Hai KOHLI sir, KGF is blockbuster movie pic.twitter.com/ThuhsQAZIa
— Kiran.S (@KiranS20142210) December 23, 2018
Biwi ka dar Kgf dekh lo thodi himmat mil jayegi
— Minesteller (@abhijitnaik24) December 23, 2018
Nice joke
— Hindu Nationalist (@neeerajkharvi) December 23, 2018
I would say it is the career best performance of Anushka. I saw her growing up with each films she has done with Shah Rukh in last ten years but Aafia was excellent. The way she has portrayed the cerebral palsy look so real with her talking style & carrying emotions is incredible pic.twitter.com/Te6r9v33f4
— Sнαн Kι Bιωι (@JacyKhan) December 23, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.