खूब की कमाई लेकिन लगता है उससे कहीं ज्यादा खर्च हो गए. थोड़े ही पैसे बच गए हैं विरुष्का के पास ऐसा हम कह नहीं रहे बल्कि ऐसा दिखाई दे रहा है. लाखों के कपड़ों में शादी की लेकिन अब 50% सेल चल रही दुकान से कपड़े खरीद रहे हैं ये दोनों. समझे नहीं! भई विरुष्का और कौन. आप भले ही हमारी बातों पर यकीन न करें लेकिन है तो ये सच ही. कोई भी इस तस्वीर को देखकर ये अंदाजा लगा सकता है कि शादी में सारे पैसे खर्च हो गए इसीलिए सेल के कपड़ों से ही काम चलाना पड़ रहा है विरुष्का को. जी हां, विरुष्का इन दिनों साउथ अफ्रीका में अपना सेकंड हनीमून मना रहे हैं. वहीं की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जहां की एक सेल वाली दुकान के सामने विराट और अनुष्का खड़े दिखाई देर रहे हैं. यहां 50% की सेल लगी हुई है और 200 रुपये में सामान मिल रहा है.
*Virat looking at the bill from wedding planner* Anushka: Baby lets go shopping. Virat: I know just the right place. pic.twitter.com/1Pqs3cT04m
— Amit (@Goddamittt) December 31, 2017
इस तस्वीर पर उनके फैंस भी चुटकी लेते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि शादी में दोनों ने करोड़ों रुपये बहा दिए. इसलिए अब सेल के कपड़े पहनने की नौबत आ गई है. जबकि दोनों की कुल कमाई 600 करोड़ रुपये है.
Virat Kohli: Dekho Anushka, mein 50% wala nahi mein 100% wala member hoon. pic.twitter.com/Z9pHmxcH5h
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) December 31, 2017
इस तस्वीर की वजह से दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इस तस्वीर पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विराट और अनुष्का साउथ अफ्रीका में शुरु होने जा रहे टी 20 मैचों के लिए केप टाउन में हैं. हालांकि, अनुष्का सीरीज शुरु होने से पहले ही वहां से भारत लौट आएंगी क्योंकि उन्हें आनंद एल रॉय के साथ एक फिल्म शुरु करनी है.
Wishing you all a very happy, healthy and prosperous New year. Love and light to all. pic.twitter.com/zYKWLXz6ka
— Virat Kohli (@imVkohli) January 1, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.