live
S M L

बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे ने अपने 'दुश्मन' को क्यों बनवा दिया घर का नया कैप्टन?

विकास गुप्ता बने बिग बॉस हाउस के नए कैप्टन

Updated On: Dec 01, 2017 05:29 PM IST

Rajni Ashish

0
बिग बॉस 11: शिल्पा शिंदे ने अपने 'दुश्मन' को क्यों बनवा दिया घर का नया कैप्टन?

कलर्स के एंटरटेनमेंट और कॉन्ट्रोवर्सी से भरे 'बिग बॉस' के सीजन 11 में इस बार हर दिन दर्शकों को हर दिन एंटरटेनमेंट का फुल डोज देखने को मिल रहा है. हमने आज ही बताया था कि अपनी जानी दुश्मन रही देश की सबसे पॉपुलर 'भाभी जी' शिल्पा शिंदे को विकास गुप्ता ने एक ऐसे सिचुएशन से बचाया जिसके लिए शिल्पा और उनके फैंस सोच भी नहीं सकते थे. दरअसल बिग बॉस में शिल्पा के साथ कुछ ऐसा 'ऊप्स मोमेंट' होते होते रह गया जिससे वो नेशनल टीवी पर शर्मसार होने से बच गई. शिल्पा को 'ऊप्स मोमेंट' से विकास गुप्ता ने बचा लिया. अब शिल्पा ने भी विकास के एहसान का बदला चूका दिया है.

दरअसल बिग बॉस हाउस में आज रात आप देखेंगे कि कैप्टेंसी के टास्क में प्रियंक और विकास को घर वालों ने कैप्टेन के चुनाव के लिए खड़ा किया है. इस टास्क के दौरान सभी घरवालों को अपने अपने पसंदीदा कैप्टेन के कंटेस्टेंट के लिए डीजे की धुन पर नाचना होगा. हिना, आकाश और लव प्रियंक के लिए नाचेंगे तो वहीं अर्शी, बंदगी विकास के लिए नाचेंगी. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये होगी कि शिल्पा शिंदे विकास के सपोर्ट में डांस करेंगी. वहीं प्रियंक और विकास के तीन तीन समर्थक होने के बाद गेंद पुनीष के पाले में आएगी. सोशल मीडिया पर वायरल खबर के मुताबिक पुनीष भी विकास का समर्थन करेंगे. जिसके बाद विकास घर के नए कैप्टेन बना दिए जाएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi