बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसों में शुमार होने वाली विद्या बालन ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. येही वजह है कि विद्या को कई बार सम्मानित भी किया गया है. आपको बता दें, जहां एक तरफ विद्या ने 'परिणीता' जैसी सोबर फिल्में की हैं वहीं 'द डर्टी पिक्चर' जैसी फिल्मों में उन्होंने अपना बोल्ड अंदाज भी दिखाया है. लेकिन विद्या का साइज और फिगर को लेकर हमेशा सवाल पूछा जाता रहा है. कई बार विद्या ऐसे सवालों पर गुस्सा भी होती दिखाई दी हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद इसपर बात की है.
एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने कहा ''मुझे जिंदगी भर हॉर्मोनल प्रॉब्लम्स रही हैं. शायद ये उन वजहों से हैं जो फैसले मैंने अपने शरीर के बारे में लिए हैं. जब मैं एक टीनेजर थी तो लोग मुझे बताया करते थे कि तुम्हारा इतना सुंदर चेहरा है, थोड़ा वजन कम क्यों नहीं करती हो? किसी से भी ये कहना अच्छी बात नहीं है. चाहे वो कोई बच्चा हो या वयस्क आदमी. "
विद्या ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए बताया कि ''मैंने खुद को भूखा मारना शुरू कर दिया था. मैंने बेहद कड़ी और पसीना बहाने वाली कसरतें कीं ताकि वजन कम हो सके. कुछ दिन के लिए हॉर्मोनल दिक्कतें खत्म हो जाती थीं लेकिन ये दोबारा शुरू हो जाती थीं." लेकिन वजन घटना वजन बढ़ना फिर घटना और बढ़ना येही चलता रहता था.
अपने इंटरव्यू में विद्या ने आगे बताया कि '' कई साल पहले मैंने अपने शॉट्स तक देखना बंद कर दिया था. क्योंकि यदि मैं मॉनीटर पर देखती और सोचती कि क्या मैं मोटी लग रही हूं? लेकिन अब सब होने के बाद लोग मुझसे कहते हैं कि कसरत क्यों नहीं करती ? तो मुझे ऐसा कगता है कि उन्हें कहूं भाद में जाओ, तुम्हे कैसे पता है की कसरत नहीं करती. तुम्हे पता भी है किस हद तक में मेहनत करती हूं मैं.'' विधा ने अपनी इस दिक्कत का जिक्र पहली बार किया है. उम्मीद है कि कई लोगों को विद्या का ये इंटरव्यू पढ़ने के बाद उनके जवाब मिल जाएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.