फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर तैयारियां शुरू भी कर दी हैं. बताया जा रहा है कि विद्या जल्द अपने इस अगले प्रोजेक्ट में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी.
दरअसल, पत्रकार सागरिका घोष की किताब ‘इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’ पर फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म में विद्या लीड रोल में नजर आएंगी. विद्या ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’ के राइट्स हासिल करने पर मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं हमेशा से इंदिरा गांधी का किरदार निभाना चाहती थी. मैंने अभी ये निर्णय नहीं लिया है कि ये एक फिल्म होगी या वेब सीरीज. उसमें अभी थोड़ा समय लगेगा.”
इस प्रोजेक्ट पर विद्या की तारीफ करते हुए सागरिका ने विद्या को एक मंझी हुई एक्ट्रेस बताया. उन्होंने कहा कि विद्या को इंदिरा गांधी के किरदार में देखने के लिए वो खुद भी बहुत उत्सुक हैं.
It is! @vidya_balan is just such an ace... https://t.co/S9Qyg0yoBY
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) 10 January 2018
अब विद्या का ये नया अंदाज दर्शकों को कितना पसंद आता है ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा. तब तक के लिए दर्शकों को इसका इंतजार करना पड़ेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.