live
S M L

First Poster: ‘तुम्हारी सुलु’ के पोस्टर में विद्या बालन बनी ‘हर कॉन्टेस्ट में विनर’

विद्या बालन ने फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है

Updated On: Sep 05, 2017 03:34 PM IST

Akash Jaiswal

0
First Poster: ‘तुम्हारी सुलु’ के पोस्टर में विद्या बालन बनी ‘हर कॉन्टेस्ट में विनर’

अभिनेत्री विद्या बालन की आनेवाली फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ का पहला पोस्टर जारी किया गया है. हालांकि इस पोस्टर में विद्या का चेहरा नजर नहीं आ रहा है पर पोस्टर को देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म में विद्या का किरदार हाउस वाइफ टाइप का होगा. इस पोस्टर में वो कई सारे गिफ्ट्स लेकर खड़ी हैं जिससे उनका चेहरा भी छिप गया है.

पोस्टर में दिखाए गए गिफ्ट्स विद्या के किरदार ने कॉन्टेस्ट में भाग लेकर जीतें हैं. ये गिफ्ट्स ज्यादातर किचन एप्लायंसेज है जिसमें पैन, मिक्सर ग्राइंडर, प्रेशर कुकर और अन्य चीजें शामिल है.

WhatsApp Image 2017-09-05 at 12.29.27 PM

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में विद्या के किरदार का नाम सुलोचना है जो की फिल्म के टाइटल ‘सुलु’ में भी नजर आता है. इस फिल्म में वो एक बार फिर से रेडियो जॉकी का किरदार निभाएंगी. इससे पहले उन्होंने संजय दत्त के साथ फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ में रेडियो जॉकी का रोल निभाया था.

इस फिल्म में विद्या के साथ मानव कॉल, नेहा धूपिया और आर जे मलिष्का नजर आएंगी. ये एक कॉमिक फिल्म है जिसका निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है. ये फिल्म 1 दिसम्बर को वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi