जल्द ही फिल्म ‘तुम्हारी सूलू’ से सभी को एक बार फिर से एंटरटेन करने जा रही विद्या बालन, नेहा धूपिया के पॉडकास्ट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में पहुंची. फिल्म में एक हाउसवाइफ का किरदार निभा रही विद्या ने यहां अपनी असल शादीशुदा जिंदगी के बारे में नेहा से बात किया.
बता दें कि ‘तुम्हारी सूलू’ में विद्या रेडियो जॉकी का किरदार निभाती नजर आएंगी. यहां नेहा धूपिया विद्या की बॉस का रोल अदा करेंगी. फिल्म में नेहा का नाम मारिया रखा गया है.
जब नेहा ने विद्या से पूछा कि क्या शादी के भी कोई साइड इफेक्ट्स होते हैं? तो विद्या ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कुछ भी अनुभव किया है. मेरा नाम नहीं बदला, मैं ये होने ही नहीं दिया. बस मेरा एड्रेस बदल गया है लेकिन वो भी एक अच्छे कारण के लिए. मैं पहले कभी किसी के साथ नहीं रही हूं तो मैं ये सोचती थी कि किसी के साथ एक जगह को कैसे बाटूंगी. लेकिन ये सब अब बहुत अच्छा है क्योंकि हम लगभग एक जैसे ही हैं.”
विद्या ने बताया कि कुछ साल पहले जब उन्होंने, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ फिल्म की तब उन्हें खान कहकर बुलाया गया था. उन्होंने कहा, “फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ के एक प्रेस कांफ्रेंस के बाद एकता कपूर ने मुझे खान कहकर बुलाया. उस वक्त मैं समझ नहीं पाई कि उसका अर्थ क्या है और मैंने पलट कर जवाब दिया. मैं बालन हूं. इसके बजाय तुम उन्हें कोई भी बालन कह सकती हो.”
इस शो के रिकॉर्डिंग के साथ ही विद्या अपनी फिल्म से ‘सूलू’ के किरदार में ढली नजर आईं. फिल्म में उनका करैक्टर मजेदार, फन-लविंग और बेबाक किस्म का है.
यहां मानव कॉल उनके पति का रोल निभाते नजर आएंगे. सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज हो रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.