फिल्म ‘संजू’, ‘राजी’ और ‘मनमर्जियां’ में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखा चुके अभिनेता विक्की कौशल जल्द ही फिल्म ‘उरी’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर दो दिन पहले ही रिलीज किया गया है, जिसमें उनकी जबरदस्त अदाकारी की एक बार फिर से चर्चा हो रही है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी. लेकिन विक्की ने कुछ ऐसा कहा है जिसकी चर्चा मीडिया में हो रही है.
दबाव में रहने से मिलती है प्रेरणा
विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे काफी सराहा जा रहा है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विक्की कौशल ने कहा कि, ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है. हर अभिनेता खुद को परखना चाहता है. मैं रॉनी स्क्रूवाला का ये मौका देने के लिए आभारी हूं. मैं दबाव में रहना चाहता हूं क्योंकि दबाव में रहने से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.’
मुझे काफी कुछ सीखने को मिला
विक्की ने आगे कहा कि, ‘जब मैंने फिल्म की पटकथा पढ़ी तो मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. मैं कहानी बयां करने के लिए बेहद उत्साहित था. ऐसा किरदार निभाते समय आप में एक अलग सा जुनून रहता है. आपने पहले भी सेना पर बनी फिल्में देखी हैं लेकिन ये दर्शकों के लिए कुछ नया होगा.’ आपको बता दें कि, ये फिल्म 11 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.