live
S M L

Uri: नए साल पर जारी हुआ फिल्म का एक और दमदार वीडियो, विक्की कौशल आए नजर

विक्की कौशल की ये फिल्म 11 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी

Updated On: Jan 03, 2019 12:09 PM IST

Arbind Verma

0
Uri: नए साल पर जारी हुआ फिल्म का एक और दमदार वीडियो, विक्की कौशल आए नजर

नए साल पर एक और बड़ी फिल्म रिलीज की जा रही है. आज से महज 8 दिन बाद ही ये फिल्म रिलीज होने वाली है. हम विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘उरी’ की बात कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर तो काफी दिनों पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म का एक और वीडियो रिलीज किया है.

उरी का एक और वीडियो हुआ रिलीज

फिल्म निर्माताओं ने विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘उरी’ का एक और दमदार वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में विक्की कौशल अपने साथियों की मौत का बदला लेने के लिए अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए एक सैन्य अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं. RSVP Movies ने ट्विटर पर वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, ‘ये जंग हमने शुरू नहीं की थी, मगर इसे खत्म अब हम ही करेंगे.’

11 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आरएसवीपी मूवीज के जरिए निर्मित और आदित्य धार के जरिए निर्देशत फिल्म ‘उरी’ में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम और परेश रावल अहम भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म 11 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi