नए साल पर एक और बड़ी फिल्म रिलीज की जा रही है. आज से महज 8 दिन बाद ही ये फिल्म रिलीज होने वाली है. हम विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘उरी’ की बात कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर तो काफी दिनों पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म का एक और वीडियो रिलीज किया है.
‘उरी’ का एक और वीडियो हुआ रिलीज
फिल्म निर्माताओं ने विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘उरी’ का एक और दमदार वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में विक्की कौशल अपने साथियों की मौत का बदला लेने के लिए अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए एक सैन्य अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं. RSVP Movies ने ट्विटर पर वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, ‘ये जंग हमने शुरू नहीं की थी, मगर इसे खत्म अब हम ही करेंगे.’
Yeh जंग humne shuru nahi ki thi, magar isse ख़तम ab hum hi करेंगे. #HowsTheJosh #URITheSurgicalStrike #URIJan11 #URI2019 #URIin9Days@vickykaushal09 @yamigautam @SirPareshRawal @RonnieScrewvala @AdityaDharFilms @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/ROGQSkOroV
— RSVPMovies (@RSVPMovies) January 2, 2019
11 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आरएसवीपी मूवीज के जरिए निर्मित और आदित्य धार के जरिए निर्देशत फिल्म ‘उरी’ में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम और परेश रावल अहम भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म 11 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.