विक्की कौशल के सितारे इन दिनों काफी बुलंद चल रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई. संसद में भी इस फिल्म की चर्चा की गई और कई नेताओं ने भी इसे देखा और सब ने तारीफ की है. लेकिन विक्की कौशल ने भी अब सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है.
विक्की कौशल ने किया भावुक पोस्ट
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए लोगों का इतना प्यार देखकर विक्की कौशल काफी भावुक हो गए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी टी-शर्ट पर How’s The Josh लिखा हुआ है. इस तस्वीर के साथ विक्की कौशल ने लिखा कि, ‘अब ये सिर्फ एक लाइन नहीं रह गई है. मुझे बहुत सारे How’s The Josh क रोज ढेर सारे वीडियोज मिल रहे हैं. हर किसी ने ये वीडियो बहुत ही प्यार और शिद्दत के साथ बनाया है. स्कूल से लेकर कॉलेज तक, माइनस तापमान में लड़ने वालों से लेकर जिम में पसीना बहाने वालों तक, सम्मेलन की बैठकों से लेकर विवाह समारोहों तक, 2 साल के बच्चे से लेकर 92 साल की दादी मां तक, आर्मी में हमारे जवानों से लेकर सशस्त्र बलों की फोर्स तक किसी के लिए भी अब ये सिर्फ एक पंक्ति नहीं हैं. आप सभी ने इसे एक भावना में बदल दिया है और ये बहुत ही स्ट्रॉन्ग और स्पेशल है. जिनकी खुशी मुझे जीवन भर रहेगी. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. इस प्यार और सम्मान के लिए तहे दिल से शुक्रिया.
170 करोड़ से ज्यादा की कमाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने बॉक्स ऑफिस पर 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इस फिल्म में विक्की के साथ यामी गौतम और परेश रावल भी नजर आए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.