live
S M L

कैटरीना को विक्की कौशल ने किया प्रपोज, सलमान का ऐसा था रिएक्शन

कैटरीना कैफ बहुत जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगी

Updated On: Jan 05, 2019 11:53 AM IST

Arbind Verma

0
कैटरीना को विक्की कौशल ने किया प्रपोज, सलमान का ऐसा था रिएक्शन

कैटरीना कैफ और सलमान खान के अफेयर के चर्चे पहले आम हुआ करते थे. लेकिन सलमान और कैटरीना के बीच में आ गए रणबीर कपूर और फिर रणबीर के साथ कैटरीना की कहानी आगे बढ़ी लेकिन रणबीर के साथ उनका ये प्यार कुछ ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया और फिर से वो वापस सलमान के पास ही आ गईं. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसने सलमान की भी सांसें रोक दीं.

विक्की ने कहा मुझसे शादी करोगी

हाल ही में कैटरीना कैफ, करण जौहर के चैट शो पर गई थीं जहां उनसे पूछा गया था कि आजकल के नए एक्टर्स में से किसके साथ आप काम करना चाहेंगी. इस पर कैटरीना ने विक्की कौशल का नाम लिया था. विक्की को जब करण ने ये बात बताई तो विक्की चौंक गए और बोले कि उन्हें हैरानी है कि कैटरीना उन्हें जानती हैं. लेकिन जब एक अवॉर्ड फंक्शन में विक्की और कैटरीना आमने-सामने आए तो विक्की ने मौका देखकर कैटरीना को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. इस वीडियो में विक्की कौशल, कैटरीना से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि शादी का सीजन चल रहा है और अगर वो शादी करना चाहती हैं तो विक्की कौशल से शादी कर सकती हैं. विक्की ‘मुझसे शादी करोगी’ गाना गाते हैं. विक्की के इस प्रपोजल पर कैटरीना अवाक् रह जाती हैं और कहती हैं कि हिम्मत नहीं है जिस पर सलमान का चेहरा देखने लायक होता है.

View this post on Instagram

. . . #instabolly #bollyinsta

A post shared by Bollywood725k (@bollylnsta) on

भारत में नजर आएंगी कैटरीना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कैटरीना कैफ बहुत जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगी. वहीं, विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi