live
S M L

Uri: इस हॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर बनी है विक्की कौशल की फिल्म

आदित्य धर के जरिए निर्देशित फिल्म ‘उरी’ 11 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी

Updated On: Jan 05, 2019 11:28 AM IST

Arbind Verma

0
Uri: इस हॉलीवुड फिल्म की तर्ज पर बनी है विक्की कौशल की फिल्म

विक्की कौशल और यामी गौतम की आने वाली फिल्म ‘उरी’ इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था. हाल ही में इस फिल्म से कुछ वीडियोज भी सामने आए थे जिसमें सर्जिकल स्ट्राइक कैसे की गई थी, ये दिखाया गया था लेकिन अब एक अहम खबर फिल्म से जुड़ी हुई सामने आ रही है.

हॉलीवुड के समकक्ष बनी है फिल्म

विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘उरी’ हॉलीवुड की फिल्म ‘जीरो डार्क थर्टी’ के समकक्ष है. 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित विक्की कौशल की इश फिल्म में पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना की वीरता को दर्शाया गया है. ऐसा पहली बार हुआ था जब भारत ने दुश्मन पर हमला करने की पहल की थी, जिससे ये सुर्खियों में आ गई थी. कुछ ऐसा ही साल 2011 में अमेरिका ने किया था, जिसमें ये सामने आया था कि किस तरह अमेरिकी सेना ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के क्षेत्र में प्रवेश कर उसे मार डाला था. इसी हमले को उजागर करते हुए हॉलीवुड की फिल्म ‘जीरो डार्क थर्टी’ बनाई गई थी.

View this post on Instagram

Miércoles 19 de diciembre de 2012. Este aplaudido thriller político se tomaba la pantalla grande. Cinta dirigida por Kathryn Bigelow (la única mujer hasta ahora que ha ganado un Oscar a la Mejor Dirección) y protagonizada por Jessica Chastain (actriz amada por quien escribe), nos presentó la historia de la captura de Osama Bin Laden tras los atentados ocurridos el 11 de septiembre de 2001. Nadie dijo que esta misión sería fácil. A seis años de su estreno rindo homenaje a la película de drama político Zero Dark Thirty (también conocida en el mundo hispanohablante como La Noche Más Oscura) #zerodarkthirty #film #movies #drama #thriller #political #kathrynbigelow #jessicachastain #jasonclarke #jenniferehle #markstrong #kylechandler #happybirthday #homenajesbacanes #cumpleañosdepelículasbacanes

A post shared by Homenajes Bacanes (@homenajesbacanes) on

11 जनवरी को होने वाली है रिलीज

RSVP Movies के जरिए निर्मित और आदित्य धर के जरिए निर्देशित फिल्म ‘उरी’ 11 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम के अलावा परेश रावल अहम भूमिका में नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi