उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को वर्सोवा पुलिस ने ऑटो को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इस दुर्घटना में ऑटो में बैठा एक यात्री घायल हो गया. पुलिस ने आदित्य पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 338 के तहत कार्रवाई की है.
आदित्य नारायण को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को वर्सोवा पुलिस ने ऑटो को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज 18 के मुताबिक, उन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 338 लगाई है. लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें बेल भी दे दी गई और उनसे हर्जाने के रुप में 10,000 रुपए लिए गए.
Mumbai: Singer Aditya Narayan was detained by Versova police station after he hit a rickshaw at Andheri's Lokhandwala circle earlier today. Case registered against him under section 338 & 279 IPC. Rickshaw driver and passenger were injured in the incident.
— ANI (@ANI) March 12, 2018
#Mumbai: Aditya Narayan arrested by Versova police, taken for medical examination. He was detained after he hit a rickshaw at Andheri's Lokhandwala circle earlier today.
— ANI (@ANI) March 12, 2018
Mumbai: Aditya Narayan granted bail, fined Rs 10,000. He was arrested after he hit a rickshaw at Andheri's Lokhandwala circle earlier today.
— ANI (@ANI) March 12, 2018
#Visuals of Aditya Narayan's car and the auto-rickshaw that was hit by it at Andheri's Lokhandwala circle in Mumbai earlier today. pic.twitter.com/ATgG0KgZSh
— ANI (@ANI) March 12, 2018
पिछले साल भी आई थी ऐसी ही खबर
पिछले साल आई खबर में मुताबिक, तय वजन से ज्यादा सामान ले जाने की वजह से एयरपोर्ट पर एक अधिकारी ने आदित्य को रोक लिया था और उनसे एक्सट्रा लगेज के लिए पे करने को कहा गया. जिस पर आदित्य भड़क गए और उन्होंने एयरलाइंस ऑफिसर को धमकी तक दे दी. आदित्य ने कहा था कि, ‘तुम मुझे चढ़ने नहीं दोगे तो मैं तुम्हें मुंबई में देख लूंगा क्योंकि कभी न कभी तो मैं मुंबई पहुंचूंगा ही. फिर देख लेंगे. तेरी चड्डी नहीं उतारी न मैंने तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं.’ एयरलाइंस स्टाफ ने आदित्य से एक्सट्रा लगेज के चार्ज के लिए 13,000 रुपए मांगे थे लेकिन आदित्य ने महिला स्टाफ से कहा कि वो 10,000 रुपए से एक पैसे ज्यादा नहीं देंगे. साथ ही उनकी इस बदतमीजी पर एयरलाइंस स्टाफ ने कहा कि अगर आप इसी वक्त माफी नहीं मांगेंगे तो आपको यात्रा करने नहीं दी जाएगी. बाद में आदित्य ने माफी मांग ली थी.
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है
ट्रेन के जनरल कोच में यह धमाका शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
फारूक ने कहा, हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है