live
S M L

Box Office Collection: फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ बनी साल की तीसरी बड़ी हिट फिल्म, हुई इतनी कमाई

फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को दर्शकों ने पसंद किया है जिसके चलते सिनेमाघरों में इसके लिए फैंस की भीड़ नजर आ रही है

Updated On: Jun 04, 2018 05:26 PM IST

Akash Jaiswal

0
Box Office Collection: फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ बनी साल की तीसरी बड़ी हिट फिल्म, हुई इतनी कमाई

करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिल रहा है. इस फिल्म ने वीकेंड पर रविवार को 13.57 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं शनिवार को फिल्म ने 12.25 करोड़ बटोरे. फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 10.70 करोड़ की कमाई की. कुलमिलाकर इस फिल्म ने 36.52 करोड़ रुपए कमाए.

इस मल्टी-स्टारर फिल्म को दर्शकों से बढ़िया रिस्पोंस मिल रहा है. वुमन पॉवर को दर्शाती ये फिल्म अब आनेवालों दिनों में जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.

My girls and I. #veeres4life

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on

इस फिल्म के अलावा विक्की कौशल और आलिया भट्ट की फिल्म ‘राज़ी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुलमिलाकर 114.89 करोड़ रुपए की इनकम दर्ज की है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई है.

A wife..

A post shared by Alia (@aliaabhatt) on

वहीं जॉन अब्राहम और डायना पेंटी की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ ने 45.55 करोड़ रुपए बटोरे हैं.

#2DaysToParmanu! Are you 'particle'ularly excited?@thejohnabraham

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) on

बात करें फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की तो ये फिल्म ‘पद्मावत’ और ‘राज़ी’ के बाद साल की तीसरी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi