live
S M L

वरुण धवन के फैंस के लिए आई खुशखबरी, करने वाले हैं कुछ ऐसा

वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म ‘एबीसीडी 3’ की वजह से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं

Updated On: Jan 11, 2019 08:25 AM IST

Arbind Verma

0
वरुण धवन के फैंस के लिए आई खुशखबरी, करने वाले हैं कुछ ऐसा

वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म ‘एबीसीडी 3’ की वजह से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. वो दोबारा इस सीरीज की फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. 22 जनवरी से ही इस फिल्म की शूटिंग अमृतसर में शुरू करने वाले हैं. लेकिन वरुण से जुड़ी एक और अच्छी खबर सामने आ रही है.

वाघा बॉर्डर पर करेंगे लाइव परफॉर्मेंस

22 जनवरी से वरुण धवन अपनी अगली फिल्म ‘एबीसीडी 3’ की शूटिंग अमृतसर में करने वाले हैं. लेकिन एक अहम जानकारी भी वरुण से जुड़ी हुई सामने आ रही है. दरअसल, रिपब्लिक डे के खास मौके पर वरुण धवन वाघा बॉर्डर पर अपनी लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं. अगर कुछ ज्यादा आपने सोच लिया है तो जरा ठहरिए क्योंकि वरुण की ये लाइव परफॉर्मेंस उनकी फिल्म का एक हिस्सा होगा. इस फिल्म में एक डांस सीक्वल है जिसकी शूटिंग वाघा बॉर्डर पर होनी है. और इसे असरदार दिखाने के लिए ही वरुण इस रिपब्लिक डे पर लाइव परफॉर्मेंस देने वाले हैं.

पूरी हो चुकी है सारी तैयारियां

खबरों की मानें तो इस लाइव परफॉर्मेंस की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, लेकिन मेकर्स को अभी सरकार की तरफ से परमिशन का इंतजार है. इस दौरान वरुण अपनी फिल्म के एक और गाने की शूटिंग भी पंजाब में ही पूरा करेंगे. बताया जा रहा है कि इस गाने में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बवेजा और दिलजीत दोसांझ स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस देते हुए नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi