live
S M L

Shocking: वरुण ने अपने पिता डेविड के साथ फिल्म में काम करने से किया इनकार

वरुण धवन से जुड़ी कुछ दिनों पहले ही ये खबर सामने आई थी कि वो अपने पिता डेविड धवन के साथ फिल्म करेंगे

Updated On: Nov 12, 2018 06:21 PM IST

Arbind Verma

0
Shocking: वरुण ने अपने पिता डेविड के साथ फिल्म में काम करने से किया इनकार

वरुण धवन ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ की सीक्वल फिल्म ‘जुड़वा 2’ किया था. ये फिल्म उस वक्त की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही. इस फिल्म के बाद ही वरुण की गिनती ए-लिस्ट सुपरस्टार्स में होने लगी. लेकिन हाल ही में ये भी खबर सामने आई थी कि वरुण अपने पिता के साथ एक और फिल्म शुरू करने वाले हैं. लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिसे जानकर आप थोड़े से निराश हो जाएंगे.

वरुण नहीं करेंगे कुली नं. 1’ की रीमेक

वरुण धवन से जुड़ी कुछ दिनों पहले ही ये खबर सामने आई थी कि वो अपने पिता डेविड धवन के साथ गोविंदा की फेमस फिल्म ‘कुली नं. 1’ के रीमेक में काम करेंगे. लेकिन अब ये खबर आ रही है कि उन्होंने अपने पिता के साथ इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया है. दरअसल, वरुण धवन को ऐसा लगता है कि वो सलमान खान और गोविंदा की सुपरहिट फिल्मों के रीमेक के लिए कितनी ही मेहनत क्यों न करें लेकिन वो लोगों की पहली पसंद नहीं बन सकते. इसीलिए उन्होंने इसके रीमेक में काम करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने ये फैसला अपने पिता की सहमति से ही लिया है.

डेविड के साथ करेंगे वरुण दूसरी फिल्म

आपको बता दें कि, वरुण धवन ने भले ही इस फिल्म के रीमेक में काम करने से इनकार कर दिया हो लेकिन वो अपने पिता की दूसरी फिल्म में काम करने वाले हैं. ये फिल्म भी पूरी तरह से कॉमेडी ही होगी. डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में डेविड धवन ने बताया है कि, ‘हमलोग अब किसी फिल्म के रीमेक पर काम नहीं कर रहे हैं. मैं वरुण के सात एक दम नई कहानी लेकर आऊंगा, जो कि बहुत ही धमाकेदार होगी. ये मेरे स्टाइल की ही कॉमेडी होगी, जिसे लोग पसंद करते रहे हैं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi