live
S M L

Republic Day 2019: वाघा बॉर्डर पहुंचे वरुण धवन और विक्की कौशल, जवानों के साथ किया परफॉर्म, देखिए वीडियो

सितारों ने अमृतसर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर सेना के जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मानकर उनका हौसला तो बढ़ाया ही इसके साथ ही सभी ने खूब मस्ती भी की

Updated On: Jan 26, 2019 08:19 PM IST

Ankur Tripathi

0
Republic Day 2019: वाघा बॉर्डर पहुंचे वरुण धवन और विक्की कौशल, जवानों के साथ किया परफॉर्म, देखिए वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और विक्की कौशल आज गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने वाघा बॉर्डर पहुंच. जहां वरुण धवन ने बीएसएफ के जवानों के साथ जमकर परफॉर्म किया. वरुण धवन ने यहां बीएसएफ की जैकेट पहन कर बॉलीवुड के देशभक्ति गानों पर जमकर डांस किया. इसके साथ ही यहां वरुण धवन का साथ बीएसएफ के कई जवानों ने दिया. देखिए वरुण धवन का ये खास वीडियो.

वहीं वरुण के साथ यहां विक्की कौशल भी पहुंचे थे. विक्की के साथ यहां उनकी फिल्म उरी की एक्ट्रेस यमी गौतम भी नजर आईं. वरुण धवन के बाद यहां विक्की कौशल ने सब में जोश भरा और उन्होंने सबसे पूछा ''हाउ इस दी जोश'' इस दौरान परेड देखने आए दर्शकों ने विक्की का खूब साथ दिया. सभी ने यहां विक्की के साथ जमकर तस्वीरें खिंचवाई.

[ यह भी पढ़ें: Republic Day: सारा अली खान ने भारत दर्शन की तस्वीरों के साथ फैन्स को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, देखिए तस्वीरें ]

सितारों ने अमृतसर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर सेना के जवानों के साथ गणतंत्र दिवस मानकर उनका हौसला तो बढ़ाया ही इसके साथ ही सभी ने खूब मस्ती भी की. इस दौरान वाघा बॉर्डर पर 28 हजार लोग मौजूद थे. जहां सभी ने मिलकर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi