live
S M L

ABCD 3: इतनी ऊंचाई से किया वरुण ने अपनी फिल्म का प्रमोशन, शूटिंग भी नहीं हुई है शुरू

वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही की इस फिल्म की शूटिंग 22 जनवरी से अमृतसर में शुरू होने वाली है

Updated On: Jan 12, 2019 08:52 AM IST

Arbind Verma

0
ABCD 3: इतनी ऊंचाई से किया वरुण ने अपनी फिल्म का प्रमोशन, शूटिंग भी नहीं हुई है शुरू

वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एबीसीडी 3’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में पहले वरुण धवन के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आने वाली थीं लेकिन बाद में उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया. इस फिल्म से कैटरीना के बाहर होते ही निर्माताओं ने एक्ट्रेस की तलाश करनी शुरू कर दी और उनकी ये तलाश श्रद्धा कपूर पर जाकर खत्म हो गई. श्रद्धा के बाद इस फिल्म में नोरा फतेही की भी एंट्री हो गई. अब जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. लेकिन वरुण धवन अभी से ही इस फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं.

वरुण ने किया फिल्म का प्रमोशन

रेमो डिसूजा की आने वाली फिल्म ‘एबीसीडी 3’ की अब तक शूटिंग भी शुरू नहीं हो पाई है लेकिन वरुण धवन ने अभी से ही इसका प्रमोशन शुरू कर दिया है. दरअसल, करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वरुण धवन से लेकर रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, एकता कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और रोहित शेट्टी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में करण सबसे इंट्रोड्यूस करवा रहे हैं. जब वरुण की बारी आती है तो वो अपनी तीन ऊंगलियां दिखाते हैं. इसके तुरंत बाद ही करण कहते हैं कि आप तो अपनी फिल्म को प्रमोट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. करण के बाद रोहित कहते हैं कि ‘एबीसीडी 3’ जल्द ही आ रही है और ये ब्लॉकबस्टर होने वाली है, तो आप इसे जरूर देखने जाइएगा.

View this post on Instagram

Flight of fancy!

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

22 जनवरी से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही की इस फिल्म की शूटिंग 22 जनवरी से अमृतसर में शुरू होने वाली है. ये फिल्म क्रिसमस या दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi