live
S M L

Song Out : वरुण की फिल्म 'सुई धागा' से 'सब बढ़िया' गाना हुआ रिलीज, सुनते ही थिरकने लगेंगे आप

इस गाने में वरुण के बहतरीन स्टेप्स के साथ डांस का जादू देखने को मिलता है तो देखिए यह खूबसूरत गाना

Updated On: Sep 21, 2018 07:05 PM IST

Ankur Tripathi

0
Song Out : वरुण की फिल्म 'सुई धागा' से 'सब बढ़िया' गाना हुआ रिलीज,  सुनते ही थिरकने लगेंगे आप

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ऐसे में फिल्म का नया गाना 'सब बढ़िया' है रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में अनुष्का शर्मा नहीं है सिर्फ वरुण धवन अपने जलवे बिखेरते नजर आ रहे हैं. इस गाने में वरुण के बहतरीन स्टेप्स के साथ डांस का जादू देखने को मिलता है तो देखिए यह खूबसूरत गाना 'सब बढ़िया' है का वीडियो

आपको बता दें, इस गाने को आवाज दी है सुखविंदर सिंह ने, जो इस गाने को  वाकई में  एक अलग लेवल ले गए हैं. साथ ही इस गाने का म्यूजिक अनु मलिक ने दिया है. इस फिल्म का प्रमोशन कई दिनों से जारी है, जहां फिल्म की टीम लगातार भारत की कई शहरों में जाकर अपनी फिल्म का प्रचार कर रही है.

[ यह भी पढ़ें : Tension : नहीं थम रहा लवयात्री विवाद सलमान खान और सेंसर बोर्ड को अब HC कोर्ट ने भेजा नोटिस ]

आपको बता दें, इस फिल्म में वरुण धवन एक दर्जी का किरदार निभा रहे हैं. जिसका नाम मौजी है. फिल्म में अनुष्का शर्मा मौजी की पत्नी हैं. जिसका नाम ममता है. इन दोनों की जोड़ी विदेशी कपड़ों  की जगह भारत के मेड इन इंडिया कपड़ें बेचना चाहती है. यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi