live
S M L

सलमान ने वरुण धवन को सौंपा ‘जीजा’ का जिम्मा

आयुष शर्मा को फिटनेस की ट्रेनिंग दे रहे हैं वरुण धवन

Updated On: May 09, 2017 11:58 AM IST

Kumar Sanjay Singh

0
सलमान ने वरुण धवन को सौंपा ‘जीजा’ का जिम्मा

सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा जल्द ही बॉलीवुड में अपना आगाज करने वाले हैं. राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले आयुष को फिटनेस और एक्टिंग के लिए ट्रेन करने की जिम्मेदारी सलमान खान ने अभिनेता वरुण धवन को सौंपी है.

खबर है कि आयुष इन दिनों वरुण धवन और कार्तिक आर्यन के साथ जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं. पहले ये खबर आई थी कि आयुष शर्मा को करण जौहर अपने बैनर तले लॉन्च करेंगे.

सलमान खान के साथ खड़े हैं आयुष शर्मा के पिता अनिल शर्मा और उनके बगल में अर्पिता और आयुष

सलमान खान के साथ खड़े हैं आयुष शर्मा के पिता अनिल शर्मा और उनके बगल में अर्पिता और आयुष

अब खबर ये है कि आयुष की फिल्म को खुद सलमान खान प्रोड्यूस करेंगे. इससे पहले सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी को अपने बैनर से लांच कर चुके सलमान खान इस बार आयुष के साथ सारा अली खान को लांच करने की तैयारी कर रहे हैं.

Varun Dhawan

सूत्रों के मुताबिक सारा अली खान को इस फिल्म की स्क्रिप्ट भेजी गई है और जल्द ही सारा इस फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल होंगी जिसका बड़े पैमाने पर ऐलान किया जाएगा. बता दें कि आयुष शर्मा दिवंगत राजनीतिज्ञ सुखराम के पोते हैं और हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं.

सलमान खान से पारिवारिक संबंध जुड़ने के बाद आयुष ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने की इच्छा जाहिर की थी जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी खुद सलमान ने उठा रखी है.अब तक दर्जन भर स्टार्स को बॉलीवुड में लांच कर चुके सलमान खान अपने जीजा के मामले में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi