live
S M L

OMG: 'एबीसीडी 3' के सेट पर वरुण धवन को लगी चोट, पढ़ें

इस वक्त एक्टर मुंबई लौट आए हैं. जहां वो फिजियोथेरेपी की मदद से अपना इलाज करवा रहे

Updated On: Feb 03, 2019 01:01 PM IST

Ankur Tripathi

0
OMG: 'एबीसीडी 3' के सेट पर वरुण धवन को लगी चोट, पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘एबीसीडी 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. जहां इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों अमृतसर में चल रही है. शूटिंग के सेट्स से वरुण धवन को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पता लगा है कि वरुण धवन को घुटनों में चोट लगी है. जिस वजह से वो शूटिंग रोक कर मुंबई वापस लौट आए हैं.

View this post on Instagram

6 days to go. @aaysharma thanks for the picture

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

मुंबई मिरर की खबर की मानें तो वरुण धवन अमृतसर में सोनम बजवा के साथ एक जश्न से भरे सॉन्ग को शूट कर रहे थे. गाने की शूटिंग का वो आखिरी दिन था शूटिंग सुबह 7 बजे से रात 2 बजे तक होनी थी. सेट पर सब कुछ तैयार था. वरुण ने स्टेप्स को कई बार परफॉर्म किया इस बीच उनके घुटने में मोच आ गई और साथ ही पांव में भी उन्हें तकलीफ महसूस होने लगी. जिसके बाद शूटिंग को रोक दिया गया.

View this post on Instagram

Nation of domination . [keep working through the pain]#3prep @sushantkhatri148

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

[ यह भी पढ़ें: Buzz: 'दबंग 3' में आइटम नंबर करेंगी करीना कपूर खान, पढ़ें ]

इस वक्त एक्टर मुंबई लौट आए हैं. जहां वो फिजियोथेरेपी की मदद से अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं बीते रोज वरुण धवन ने अपनी एक तस्वीर को साझा किया है. जिसमें ये एक्टर डांस रिहर्सल करते हुए नजर आ रहे हैं. वरुण की इस तस्वीर को देख कर लगता है कि अब उनके घुटनों को कुछ आराम हो गया है जिस वजह से वो अब रिहर्सल कर पा रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi