इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना बहुत मुश्किल हो गया है. रोज स्मॉग की खबरें मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसकी स्थिति के चलते हो रही परेशानियों को ‘गैस चैम्बर’ का नाम दिया.
दिल्ली के ये स्थिति आज से नहीं है बल्कि एक अरसे से चली आ रही है. बॉलीवुड की हस्तियां भी अपनी फिल्मों के लिए दिल्ली आते-जाते रहते हैं. कुछ हस्तियां अभी भी वहां मौजूद हैं जिनके फिल्मों की शूटिंग चल रही है.
वरूण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल्ली की हालिया स्थिति को बताते हुए पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘गाइज मैंने एक सेल्फी ली है जिसे मैं आप सभी को दिखाना चाहता हूं कि हकीकत में स्मॉग कैसा दिखता है. मैं उपदेश नहीं देना चाहता बल्कि सबको बराबर का दोषी मानता हूं. मैं जितना दोषी हूं उतना ही हमारे महान देश के अधिकांश नागरिक. लेकिन अब दूसरों को दोष देने की बजाय सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए. ये समय है गो ग्रीन होने का.’
Rethink. Let’s change instead of blame. @adarpoonawalla has taken a great initiative let’s all try and keep our cities clean and recycle waste instead of burning it. pic.twitter.com/qzNJL5dWdq
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 8, 2017
कुछ ऐसा ही परिणीति चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इसमें वो अपने मुंह पर मास्क लगाए हुए हैं. परिणीति ने पोस्ट किया है कि, ‘दो दिन ही शूट करते हुए हुए हैं और मेरे सीने में दर्द हो रहा है, मेरे सिर में दर्द हो रहा है, गला दुख रहा है. मैं यकीन नहीं कर सकती कि हम इन चीजों को ऐसे ही जाने दे रहे हैं. लोगों के पास साफ हवा नहीं है जिससे कि वो सांस ले सकें. मैं कल्पना भी नहीं कर पा रही हूं कि बच्चों और बूढ़ों की क्या स्थिति होगी. प्लीज गाइज, अब सभी जाग जाओ. हम अपने प्लैनेट के साथ ऐसा नहीं होने दे सकते.’
.. we cannot be doing this to our planet .. #choked #delhismog pic.twitter.com/xHk3PSn1SG
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) November 8, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.