कलर्स के कॉन्ट्रोवर्सी से भरे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11' के टेलीकास्ट होने में अब बस कुछ दिनों का ही वक्त बाकी है. इस शो के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि, बिग बॉस सीजन 11 का प्रसारण 1 अक्टूबर से कलर्स पर होने वाला है और शो के मेकर्स अभी से शो को हिट कराने की प्लानिंग में लग गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के मेकर्स ने 'बिग बॉस हाउस' में आने वाले सेलिब्रिटी गेस्ट्स की लिस्ट फाइनल करनी शुरू कर दी है. इसी लिस्ट में सबसे पहले वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडिज का नाम आया है.
शो के पहले गेस्ट बनेंगे वरुण-जैकलीन
रिपोर्ट की मानें तो वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडिज इस शो के पहले मेहमान होंगे. वरुण स्टारर ‘जुड़वा 2’ 29 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बताया जा रहा है कि शो में दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुड़वा 2’ का पोस्ट-प्रमोशन करते हुए दिखाई देंगे और इस दौरान वो घर के अंदर मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स से भी मुखातिब होंगे. इस शो में ‘जुड़वा 2’ की कॉस्ट को सलमान खान के साथ देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. इस एपिसोड का प्रसारण अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही किया जाएगा.
शो में पड़ोसी वाला ट्विस्ट दिखाई देगा
हमने आपको बहुत पहले ही बता दिया था कि सलमान खान के रियलिटी शो में इस बार पड़ोसी वाला ट्विस्ट नजर आने वाला है. अब इसके प्रोमो के आने से हमारी खबर पर मुहर लग गई है. प्रोमो में बिंदास अंदाज में सलमान खान दिखाई दे रहे हैं और वो शो के इस बार के कांसेप्ट के ही मुताबिक फर्स्ट फ्लोर पर बालकनी के पास अपने पौधों को पानी देते दिखाई दे रहे हैं लेकिन पानी गलती से गिर रहा है नीचे ग्राउंड फ्लोर पर बैठ कर चाय पी रहे बुजुर्ग के कप में गिर रहा है. वह उठ खड़ा होता है और सलमान पर भड़क जाता है. इसी दौरान उनके सामने वाले फ्लोर में कपड़े सुखा रहीं भाभी सलमान को शादी की सलाह दे डालती है. सलमान भी कहां कम हैं वह तुरंत कहते हैं कि अगर आप कुवांरी होती तो जरूर शादी कर लेता. इस वीडियो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा- आपके त्यौहारी मौसम में और मजा डालने आ रहा है बिग बॉस सलमान खान के साथ'
VITEEE प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में इस साल 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी
नीरव मोदी ने पीएनबी को 13,000 करोड़ रुपए का चूना लगाया है
दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके में एक स्कूल वैन की दूध टैंकर से भीषण टक्कर हुई
माता पिता का आरोप है कि मदरसा के मौलवी को लड़की के बंदी बनाकर रखे जाने के बारे में पता था
भारत जैसे देश के लिए इसे अच्छी खबर नहीं मान सकते क्योंकि ऐसे देश अपनी खपत का 80 प्रतिशत हिस्सा निर्यात करते हैं