live
S M L

Kalank: अब तय समय से पहले ही रिलीज हो जाएगी ये फिल्म, निर्माता ने दी जानकारी

इस फिल्म का टीजर अब से महज तीन दिन बाद यानी 12 अप्रैल को होगा

Updated On: Mar 09, 2019 05:23 PM IST

Arbind Verma

0
Kalank: अब तय समय से पहले ही रिलीज हो जाएगी ये फिल्म, निर्माता ने दी जानकारी

करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म ‘कलंक’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म से जुड़े कई सारे लुक्स अब तक सामने आ चुके हैं. लेकिन फिल्म से जुड़ी एक ऐसी जानकारी भी थी, जो हाल ही में सामने आई थी और अब निर्माता ने एक और जानकारी शेयर की है.

अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म

वरुण धवन और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘कलंक’ पहले 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब निर्माता ने फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है. अब ये फिल्म अपने तय समय से 2 दिन पहले ही रिलीज हो जाएगी. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ को ये जानकारी दी है कि, ‘ये फैसला महावीर जयंती और गुड फ्राइडे को देखते हुए लिया गया है. दो दिन की छुट्टी होने के नाते इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा फायदा मिलेगा. पिछले रिकॉर्ड्स को उठाकर देखा जाए तो ये समय बड़ी फिल्मों की रिलीज के लिए काफी सही है.’

12 मार्च को रिलीज होगा टीजर

आपको बता दें कि, इस फिल्म का टीजर अब से महज तीन दिन बाद यानी 12 अप्रैल को होगा, जिसके बारे में वरुण धवन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi