live
S M L

Kalank: फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, दमदार लुक में दिखे सभी सितारे

फिल्म की कहानी के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है

Updated On: Mar 12, 2019 04:01 PM IST

Arbind Verma

0
Kalank: फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, दमदार लुक में दिखे सभी सितारे

करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘कलंक’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. हाल ही में वरुण धवन ने बताया था कि इस फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है. बीते दिन भी उन्होंने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फिल्म का टीजर काफी शानदार लग रहा है.

कलंक का टीजर हुआ रिलीज

आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म ‘कलंक’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के टीजर की शुरुआत माधुरी दीक्षित के डांस और आलिया भटट् की एक भव्य महल में एंट्री से होती है. इसके बाद वरुण धवन की आवाज में एक शानदार डायलॉग सुनाई देता है, जिसमें वो कहते सुनाई देते हैं कि, ‘कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं, जिन्हें निभाना नहीं चुकाना होता है.’ इस टीजर में माधुरी और आलिया के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आ रही हैं. साथ ही संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी बेहतरीन लुक में नजर आ रहे हैं. टीजर के आखिर में आलिया और वरुण आपस में मिलते हैं.

1940 के बैकग्राउंड पर बनी है फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये फिल्म 1940 के बैकग्राउंड पर बनी एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म की कहानी के बारे में अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. ये फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi