live
S M L

Revealed : सोनी टीवी से डरे वरुण धवन, डिलीट किया ट्वीट

वरुण धवन ने स्टार प्लस के शो की तारीफ कर दी जो सोनी टीवी के अथॉरिटीज को नागवार गुजरा क्योंकि वरुण सोनी के सब टीवी के ब्रांड अम्बेसडर हैं

Updated On: Aug 02, 2017 05:27 PM IST

Rajni Ashish

0
Revealed : सोनी टीवी से डरे वरुण धवन, डिलीट किया ट्वीट

बॉलीवुड के हैंडसम हंक वरुण धवन को उनके एक ट्वीट की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी. इस ट्वीट की वजह से वरुण पर प्रोफेशनल कमिटमेंट तोड़ने का आरोप लगा. नौबत यहां तक आ गयी कि वरुण को ये ट्वीट डिलीट करना पड़ा.

 

Varun-Tweet

 

दरअसल वरुण इन दिनों सोनी चैनल ग्रुप के सब टीवी के ब्रांड एम्बेसेडर हैं. वैसे वरुण ने बिना इस बात की परवाह किये स्टार प्लस के शो डांस प्लस 3 की तारीफ़ कर दी क्योंकि इस शो के होस्ट रेमो हैं और वो वरुण के बेहद करीबी हैं जिनके साथ वरुण ने हिट फिल्म 'एबीसीडी 2' की थी. वरुण ने ट्वीट किया था कि डांस प्लस 3 अब तक का बेस्ट डांसिंग रियलिटी शो है. वरुण का स्टार प्लस जो कि एक राइवल चैनल है उसकी सोनी चैनल ने वरुण पर उतारा गुस्सा

 

वरुण धवन 

इस तरह पब्लिक्ली तारीफ करना सोनी टीवी के अथॉरिटीज को खफा कर गया. सूत्र बताते हैं कि सोनी टीवी के लोगों ने वरुण ने इस ट्वीट को तुरंत डिलीट करेने के लिए कहा क्योंकि ये क्लैश ऑफ इंटरेस्ट का मामला था. यानी आप पैसे किसी और चैनल से लें और किसी और का गुण गायें. वरुण करते तो क्या करते सोनी से ब्रांड अम्बेसडर का पद जाने का खौफ भारी पड़ गया और उन्होंने तुरंत वो ट्वीट हटा दिया.

वरुण अब आगे से ट्वीट करने से पहले 100 दफा जरूर सोचेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi