live
S M L

Uri Video: यामी गौतम की फिल्म 'उरी‌' से उनके इंटरव्यू वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, यहां देखिए

'उरी - द सर्जिकल स्टाइक' की ओर से हाल ही में एक नया टीजर जारी किया गया है, जिसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में सर्जिकल स्टाइक को एक बेहद ही अनोखे और अचंभित करनेवाले अंदाज में दिखाया गया है

Updated On: Jan 04, 2019 06:11 PM IST

Ankur Tripathi

0
Uri Video: यामी गौतम की फिल्म 'उरी‌' से उनके इंटरव्यू वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, यहां देखिए

'उरी - द सर्जिकल स्टाइक' की ओर से हाल ही में एक नया टीजर जारी किया गया है, जिसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में सर्जिकल स्टाइक को एक बेहद ही अनोखे और अचंभित करनेवाले अंदाज में दिखाया गया है, कुछ इस तरह का वीडियो पेश किया गया है कि जैसा पहले कभी किसी फिल्म प्रमोशन के दौरान नहीं देखा गया. यामी गौतम ने एक मिनट का ये वीडियो अपने सोशल‌ मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर करते हुए लिखा - "चाल इतनी तेज और वार इतना करारा कि उनके हमले की किसी को भनक भी नहीं लग पायेगी, ये भारतीय सेना की चकमा देने की कला है."

इस वीडियो की शुरुआत में यामी गौतम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नजर आ रही हैं, जिसमें एक पत्रकार उनसे इस फिल्म में उनके रोल के बारे में सवाल पूछ रहा है. इसके‌ जवाब में यामी बताती है कि इस एक्शन ड्रामा फिल्म में वो एक आर्मी ऑफिसर के रोल‌ में नहीं दिखेंगी.अगले सवाल के रूप में कोई उन्हें पूछता है कि वो सैनिकों को क्या संदेश देना चाहेंगी, जिसके जवाब में यामी कहती हैं, "हम और हमारे पूरे देश को आप लोगों पर बहुत गर्व है और आप लोगों की वजह से ही हम हैं."

[ यह भी पढ़ें : Hotness Alert: प्रियंका चोपड़ा की अगली हॉलीवुड फिल्म का हॉट लुक आया सामने, यहां देखिए ]

आखिर में किसी ने तंज भर लहजे में पूछा कि क्या उन्हें पता भी है कि सर्जिकल स्ट्राइक आखिर क्या होता है? इसका जवाब देते हुए यामी ने कहा, "जब कोई स्ट्राइक करता है और किसी को इसकी भनक लगने से पहले ही वो लौट जाता है." ऐसे में ट्विटर पर भी इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया हैं जहां सभी उनके लिए ट्वीट कर रहे हैं. देखिए ट्विट्टर उजर्स के कुछ खास ट्वीट.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi