'उरी - द सर्जिकल स्टाइक' की ओर से हाल ही में एक नया टीजर जारी किया गया है, जिसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में सर्जिकल स्टाइक को एक बेहद ही अनोखे और अचंभित करनेवाले अंदाज में दिखाया गया है, कुछ इस तरह का वीडियो पेश किया गया है कि जैसा पहले कभी किसी फिल्म प्रमोशन के दौरान नहीं देखा गया. यामी गौतम ने एक मिनट का ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर करते हुए लिखा - "चाल इतनी तेज और वार इतना करारा कि उनके हमले की किसी को भनक भी नहीं लग पायेगी, ये भारतीय सेना की चकमा देने की कला है."
इस वीडियो की शुरुआत में यामी गौतम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नजर आ रही हैं, जिसमें एक पत्रकार उनसे इस फिल्म में उनके रोल के बारे में सवाल पूछ रहा है. इसके जवाब में यामी बताती है कि इस एक्शन ड्रामा फिल्म में वो एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नहीं दिखेंगी.अगले सवाल के रूप में कोई उन्हें पूछता है कि वो सैनिकों को क्या संदेश देना चाहेंगी, जिसके जवाब में यामी कहती हैं, "हम और हमारे पूरे देश को आप लोगों पर बहुत गर्व है और आप लोगों की वजह से ही हम हैं."
आखिर में किसी ने तंज भर लहजे में पूछा कि क्या उन्हें पता भी है कि सर्जिकल स्ट्राइक आखिर क्या होता है? इसका जवाब देते हुए यामी ने कहा, "जब कोई स्ट्राइक करता है और किसी को इसकी भनक लगने से पहले ही वो लौट जाता है." ऐसे में ट्विटर पर भी इस वीडियो को लोगों ने बहुत पसंद किया हैं जहां सभी उनके लिए ट्वीट कर रहे हैं. देखिए ट्विट्टर उजर्स के कुछ खास ट्वीट.
What a wonderful Concept Team URI. Waiting for the Release : First Movie on Surgical Strike#URIDeceptiveStrike pic.twitter.com/KQBETA3wAf
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 3, 2019
#URIDeceptiveStrike totally blew my mind away! An incredible announcement and SO COOL! A definite Surgical Strike on my senses!
Good luck, team! @vickykaushal09 @yamigautam @SirPareshRawal @AdityaDharFilms @RonnieScrewvala @ZeeMusicCompany https://t.co/m14z00IXa2— Ravi Kapoor (@RaviKapoor) January 3, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.