विक्की कौशल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. इसके पहले वीकेंड का कलेक्शन सामने आ चुका है. इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हुए 35 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. लेकिन अब फिल्म से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो आपको चौंका देगी.
विक्की कौशल को कास्ट करना था एक जोखिम
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ वैसे तो सफलता के नए आयाम गढ़ रही है लेकिन फिल्म के निर्देशक आदित्य धर का कहना है कि इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर विक्की कौशल को कास्ट करना एक जोखिम था. स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक, आदित्य धर ने कहा कि, ‘हमने बजट के हिसाब से ऐसी फिल्म बनाई, जो विक्की की मुख्य भूमिका के साथ फिल्म के लिए उचित हो. ये एक ऐसा मिशन बन गया था, जहां टीम के हर एक सदस्य ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रद्रशन दिया और उसके बाद कुछ और भी प्रयास किया.’
थक चुके हैं आदित्य धर
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशन में निर्देशक आदित्य धर ने अपनी जिंदगी के पूरे दो साल दिए हैं, जिसके बाद वो पूरी तरह से थक चुके हैं. आदित्य ने कहा कि, ‘लेकिन, एक अच्छे तरीके में फिल्म के निर्माण के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा, जिसमें न केवल कैमरे के सामने घटित घटनाओं के बारे में बल्कि भारतीय सैनिकों और उनके परिवारों के जरिए किए गए त्याग को लेकर.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.