विक्की कौशल और यामी गौतम की पिछले हफ्ते बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म ''उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. जहां फिल्म ने 5 दिनों में 54 करोड़ की कमाई करली है. इस फिल्म के साथ रिलीज हुई फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' भी रिलीज हुई थी. लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
वहीं 'उरी' ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 8.25 करोड़ हुई और शनिवार को फिल्म ने 12.25 करोड़ का कारोबार किया. जहां फिल्म ने मंगलवार को 8 करोड़ की कमाई कर डाली है. जो कुल 54.24 करोड़ तक पहुंच गई है. जहां अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' ने 4 दिन में महज 14 करोड़ की कमाई की है. आपको बता दें, ये फिल्म संजय बारू की किताब 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर ' पर आधारित फिल्म है. जिसमें अनुपम खेर मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं.
[ यह भी पढ़ें: Fake Pictures: ऋतिक रोशन ने इन तस्वीरों में खुद को बुलाया झूठा, जानिए आखिर क्यों ]
विक्की कौशल ने अपनी फिल्म को जमकर प्रमोट किया है. जिसका फायदा उन्हें मिलता दिखाई दे रहा है. फिल्म की कमाई को देखकर लगता है फिल्म बहुत जल्द और भी अच्छी कमाई कर सकती है. इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम और मोहित रैना अहम् भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को भारत के कुल 800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स को बहुत पसंद किया जा रहा है. विक्की भी इस फिल्म को बहुत प्रमोट कर रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.